घर मे नहीं टिक रहा पैसा तो तुरन्त कर दालों यह उपाय वरना पक्षताना होगा जिंदगी भर।।
Автор: Divya Shakti
Загружено: 2024-07-02
Просмотров: 39
Описание:
घर मे नहीं टिक रहा पैसा तो तुरन्त कर दालों यह उपाय वरना पक्षताना होगा जिंदगी भर।।#divyashakti
सोये हुए भाग्य को कैसे जगाएं?
अपना भाग्य चमकाने के लिए हमेशा सूर्योदय से पूर्व उठने की आदत डालें और देर तक जगने की आदत छोड़ दें. हिंदू धर्म में सूर्योदय से पहले उठना सबसे अच्छा माना जाता है. ऐसा करने से आप अपना लक्ष्य पूरा कर सकेंगे, इससे जीवन में उन्नति होती है. साथ ही इससे आपका स्वास्थ्य भी ठीक रहता है.
क्या करने से घर में पैसा आएगा?
घर की तिजोरी में लाल रेशम के कपड़े में हल्दी की तीन गांठे और थोड़ी सी मिश्री को बांध के रखने से घर में पैसे का आगमन तेज गति से होता है.घर में हो पैसों की कमी तो करें ये उपाय, धनवान बनने के साथ खुल जाएगा भाग्य का ताला
तिजोरी में क्या रखने से बढ़ता है धन?
धन रखने के स्थान पर या तिजोरी में हमेशा लाल वस्त्र बिछाएं. दूकान में तिजोरी के पास लक्ष्मी गणेश की तस्वीर लगाएं. व्यापार में लाभ हेतु : होली के दिन गुलाल के एक खुले पैकेट में एक मोती शंख और चांदी का एक सिक्का रखकर उसे नए लाल कपडे में लाल मौली से बांधकर तिजोरी में रखें, व्यवसाय में लाभ होगा.
घर में पैसे आने के लिए क्या उपाय करें?
किसी भी शुभ मुहूर्त पर सुबह जल्दी उठकर लाल रेशम का कपड़ा लें और उसमें अखंडित 21 चावल के दाने बांध लें. इसके बाद लक्ष्मी मां की पूजा करें और उसमें कपड़े में बंधे चावल भी रखें. पूजा के बाद मां से अपनी मनोकामना मांगे और चावल की पोटली को अपने पर्स या फिर तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से आपकी आर्थिक समस्या दूर होगी. (उपरोक्त उपाय धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इन उपायों को आजमाने से पूर्व विशेषज्ञों की राय अवश्य लें. इंडिया.कॉम इन बातों की पुष्टि नहीं करता है.)
पैसे कमाने का ताकतवर मंत्र क्या है?
कामयाबी पाने का मंत्र: जीवन में खूब कामयाबी और सफलता पाने के लिए 'ऊं श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:' मंत्र का जाप करें. #divyashakti #roshanzindagi #roshansvlog
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: