हनुमान मंदिर दसोरिया-गरोठ-मंदसौर / डॉ.दयाराम आलोक शामगढ़ द्वारा 4 सिमेन्ट बेंचें दान
Автор: Gyanoday
Загружено: 2023-12-26
Просмотров: 57
Описание:
@aloksandesh
मंदसौर जिले की गरोठ तहसील के अंतर्गत द्सोरिया में हनुमान जी का विशाल मंदिर है. मंदिर की बनावट और शिल्प अच्छा है. कलर करवाने की जरूरत है. मंदिर का प्रांगण पर्याप्त है. मंदिर में लोगों के बैठने के लिए दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ ९८२६७९५६५६ ने इस मंदिर में में सीमेंट की ४ बेंचें भेंट करने के विषय में बालाराम जी पाटीदार से चर्चा की है. बैंचें भेंट होने पर भक्तों को बैठने का अच्छा इंतजाम हो जायेगा. ज्ञातव्य है की दामोदर हॉस्पिटल ने राजस्थान और मध्य प्रदेश के मंदिरों और मुक्तिधाम में बेंच दान करने का अनुष्टान चला रखा है.
डॉ.दयाराम जी आलोक विगत ६० वर्षों से समाज सेवा के महत्वपूर्ण कार्य सम्पादित करते आ रहे हैं .प्रमुख बिंदु निम्न हैं-
दान पुण्य मानव जीवन को उच्च स्तर पर ले जाने का सोपान है| ईश्वर की अनुकम्पा की छाया तले मैंने मंदसौर,आगर,झालावाड,रतलाम,नीमच और झाबुआ जिलों के अंतर्गत आने वाले अनेकों मंदिरों और मुक्तिधाम के लिए सीमेंट बेंच और नकद दान का अनुष्ठान चलाया हुआ है|
१९६६ में दरजी समाज के डग स्थित भगवान् सत्य नारायण मंदिर में मूर्ती-प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन.
१९८१ में रामपूरा नगर में दरजी समाज में सामूहिक विवाह की परम्परा की नींव डाली.
१९९१ में शामगढ़ नगर में दरजी समाज का तीसरा सम्मलेन भेरुलाल जी राठौर की अध्यक्षता में आयोजित किया.
२००६ और २००८ में दो सामूहिक विवाह बोलिया ग्राम में आयोजित किये|
दरजी समाज में निज वित्त पोषित प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन बोलिया ग्राम में आयोजित किया.
तदुपरांत शामगढ़ नगर में २०१२,२०१४ और २०१७ में तीन सामूहिक विवाह सम्मेलन शामगढ़ नगर में आयोजित किये.
दरजी समाज की सम्प्पूर्ण जानकारी geni.com वेबसाइट पर उल्लेखित की.
दरजी समाज की १०-१२ पीढ़ियों की जानकारी पर आधारित सैंकड़ों वंशावलियां का निर्माण कर इंटरनेट पर उपलब्ध कराई .
दरजी समाज की १५ हजार व्यक्तिगत फाईल्स का निर्माण किया|
दरजी समाज के प्रत्येक व्यक्ति का अन्य दरजी बंधुओं से रिश्ते दर्शाने वाले २ करोड़ ५० लाख चार्ट बनाये .
दान पुण्य मानव जीवन को उच्च स्तर पर ले जाने का सोपान है| ईश्वर की अनुकम्पा की छाया तले मैंने मंदसौर,आगर,झालावाड,रतलाम,नीमच और झाबुआ जिलों के अंतर्गत आने वाले अनेकों मंदिरों और मुक्तिधाम के लिए सीमेंट बेंच और नकद दान का अनुष्ठान चलाया हुआ है|
८४ वर्ष में प्रवेश किया भगवान् भोलेनाथ की असीम कृपा से आज भी नित्य ५-६ घंटे कम्प्यूटर पर चिकित्सा लेख,कविताएँ,और सामजिक इवेंट्स की जानकारी प्रस्तुत करता रहता हूँ.
दरजी समाज और मित्रों की मेरे प्रति सद्भावना और स्नेह के चलते ही मुझे उर्जा और कार्य शक्ति मिलती है.
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: