पाक्षिक काब्य गोष्टी में कविता के माध्यम से किया गया श्रद्धांजली अर्पित।
Автор: SK Live News INDIA
Загружено: 2025-11-30
Просмотров: 53
Описание:
नागरिक विकास म॑च ने जिले के चर्चित महान महान लोगों को श्रद्धांजलि सभा में किया पुष्पांजलि।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद - जिले के को आॅपरेटिव बैंक परिसर में नागरिक विकास म॑च द्वारा आयोजित पाक्षिक काब्य गोष्टी में श्रद्धांजली सभा का आयोजन कर चार चर्चित विभूति को पुष्पांजलि अर्पित किया गया।
वही कार्यक्रम का अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष एस के सुनील ने किया तो मंच का संचालन वरिष्ठ पत्रकार सह समाजिक कार्यकर्ता संतोष श्रीवास्तव ने किया।
श्रद्धांजलि सभा में सबसे पहले स्व सुरेंद्र शर्मा,स्व अकील अहमद,स्व बाणेश्वर प्रसाद सिंह एवं स्व जफरीउदीन जया के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।
मंच के अध्यक्ष एस के सुनील ने बताया कि चारो दिवंगत जहानाबाद जिले चर्चित महान विभूति थे, जिनका निधन 16 नवंबर से 30 नवंबर के बीच में हुआ था। उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह के 15 एवं 30 तारीख को नागरिक विकास म॑च के द्वारा पाक्षिक काब्य गोष्टी का आयोजन किया जाता है, और जिले के वैसे चर्चित व्यक्ति की निधन पाक्षिक काब्य गोष्टी कार्यक्रम के बीच होता है तो यह मंच श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित करने का काम करता है।
वही कार्यक्रम में जिले के कवियों ने अपनी कविता के माध्यम एवं निर्गुण के माध्यम से लोगों को याद किया। वही श्रद्धांजलि सभा का मंच संचालन कर रहे संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि स्व सुरेंद्र शर्मा,मरहुम प्रो अकिल अहमद,स्व बाणेश्वर प्रसाद सिंह एवं मरहुम मो जफरुद्दीन जया जिले के मशीहा के रुप में जाने जाते हैं।आज इस मंच के माध्यम से चारो महान विभूति को श्रद्धांजलि अर्पित कर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। वही उपस्थित कवि अलबेला जी, चितरंजन चैनपुरा ने उन विभुतियों की याद में कविता एवं निर्गुण के माध्यम से याद ताजा किया।
श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में कई गणमान्य उपस्थित रहे।
#bihar
#sklivenews
#bjp
#upnews
#viralvideo
#बिहारकीखबरे
#biharsarkarnews
#biharnews
#nitishkumar
#जहानाबाद
#बिहार
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: