Aao Na Tum 🎀 Emotional Love Rap Song By Acoustic Aslam....
Автор: Acoustic Aslam
Загружено: 2025-12-27
Просмотров: 68
Описание:
Aao Na Tum 🎀 Emotional Love Rap Song By Acoustic Aslam....
Song Credits 📌
Track Name :- Aao Na Tum
Singer. :- Faizan Khan
Lyrics by :- Acoustic Aslam
Mix Mastered :- Acoustic Aslam
Lyrics ✍️
(Chorus )
साथ ग़म ये चल पड़े
तेरे मेरे बीच फ़ासले ये बढ़ गए
टूटे ख़्वाब जो मेरे
जाना दोनों के ही रास्ते बदल गए
रातें भी गुज़र गयीं
आँखें जो खुलीं ना मेरे पास तुम रहे
वो पल भी याद है मुझे
पहली बार थामे हाथ में ये हाथ हम चले
Verse 1
चाँद भी नहीं सितारों की इन छाँव में
सोचा था नहीं कि इतना तुम सताओगे
पीछे मुड़ के देख लो मैं हूँ खड़ा वहीं
इंतज़ार है कि लौट के तुम आओगे
तुम आओगे, कभी तो प्यार ये जताओगे
वफ़ा की बेवफ़ाई, मुझको भी सुनाओगे
थे मिलने आए मेरी जान ये लगा मुझे
गले लगा के मुझको दूरियाँ मिटाओगे
(Chorus)
खोया सा हूँ, तेरे बिन मैं जाना खोया सा हूँ
आया ना तू हुआ ऐसा क्यों ये आया ना तू
खोया सा हूँ, तेरे बिन मैं जाना खोया सा हूँ
आया ना तू हुआ ऐसा क्यों ये आया ना तू
साथ ग़म ये चल पड़े
तेरे मेरे बीच फ़ासले ये बढ़ गए
टूटे ख़्वाब जो मेरे
जाना दोनों के ही रास्ते बदल गए
रातें भी गुज़र गयीं
आँखें जो खुलीं ना मेरे पास तुम रहे
वो पल भी याद है मुझे
पहली बार थामे हाथ में ये हाथ हम चले
Verse 2
कहती वो खुश है ग़म अब उसको ना सताए
फिर क्यों ना चहकती गीत पहले सा ना गाए
ग़म है दबाए शायद उसको डर है खाए
कि कोई झूठे दिखावों से नज़दीकियाँ बढ़ाए
अब शांत वो रहती है आँसू है छिपाए
खुद की खताओं में करम धरम बनाए
ढूँढे वो कोई उपाय जिनसे ये फ़ासले मिटाए
सब छोड़ छाड़ के जाके वो उससे है मिलना चाहे
जाने ये नामुमकिन फिर भी वो खुद को दिलासे देती है
जीवन एक धारा है जिसकी वो धारा के संग बहती है
कला है बख्शी जिनको वो ग़म बताए गानों में
सुनने वो उसके गीत और उनको ही गाती रहती है
आँखें हैं नम फिर भी वो सब कुछ सहती है
सर्द सिलवटों की सुबकती सिसकियों में वो सिमटी बैठी है
लगे ना मन कहीं छुपी वो सबसे
देखे बस तारे और खुद से ही कहती है कि
( Chorus - Hook)
ये फ़ासले ये दूरियाँ ये रास्ते मजबूरियाँ
इन राहों में हैं खो गए अब ना जाने हम कहाँ
ये फ़ासले ये दूरियाँ ये रास्ते मजबूरियाँ
मैं जीती हूँ जिसके लिए वो हुआ ना क्यों मेरा
साथ ग़म ये चल पड़े
तेरे मेरे बीच फ़ासले ये बढ़ गए
टूटे ख़्वाब जो मेरे
जाना दोनों के ही रास्ते बदल गए
रातें भी गुज़र गयीं
आँखें जो खुलीं ना मेरे पास तुम रहे
वो पल भी याद है मुझे
पहली बार थामे हाथ में ये हाथ हम चले
#rap #emotionalsong #urdurap #desihiphop #dhh #hindihiphop
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: