आरती जय जम्भेश्वर की परम सतगुरु परमेश्वर की Old is Gold जाम्भोजी आरती
Автор: Vishnu Delu
Загружено: 2020-09-18
Просмотров: 193440
Описание:
आरती जय जम्भेश्वर की परम सतगुरू परमेश्वर की ।
आरती जय जम्भेश्वर की परम सतगुरु परमेश्वर की ।
गुरूजी जब पीपासर आये, सकल संतों के मन भाये
देवता सिद्ध मुनि दिग्पाल, गगन में खूब बजावे ताल
हुआ उच्छाह, लोहट नर नाह, मगन मन माह
देव छवि निज सुत सुंदर की ।
आरती जय जम्भेश्वर की परम सतगुरु परमेश्वर की ।1।
परम सुख हंसा मन मांहि, प्रभु को गोदी बैठाई
नगर की मिली सब नारी, गीत गावे दे दे तारी
अलापे राग, बड़े हैं भाग, पुण्य गये जाग
धन्य है लीला नटवर की।
आरती जय जम्भेश्वर की परम सतगुरु परमेश्वर की ।2।
चराने गौवों को जावे, चरित्र ग्वालों को दिखलावे
करे सैनी से सब काजा, कहावे सिद्ध श्री जम्भ राजा
रहे योगीश, भक्त के ईश, गुरु जगदीश
पार नहीं महिमा प्रभुवर की।
आरती जय जम्भेश्वर की परम सतगुरु परमेश्वर की ।3।
गुरुजी फि र समराथल आये, पन्थ श्री बिश्रोई चलवाये
होम जत तप क्रिया सारे, देख सुर नर मुनि सब हारे
किया प्रचार, वेद का सार, जगत आधार
सम्मति जिसमें विधि हर की ।
आरती जय जम्भेश्वर की परम सतगुरु परमेश्वर की ।4।
गुरुजी अब सेवक की सुणियों, नहीं अवगुण चित्त में धरियो
शरण निज चरणों की रखियो, पार नैया भव से करियो
यही है आस, राखियो पास, कीजियो दास
कहूं नित जय जय गुरुवर की ।
आरती जय जम्भेश्वर की परम सतगुरु परमेश्वर की ।
आरती जय जम्भेश्वर की परम सतगुरु परमेश्वर की ।5।
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: