किशनगंज: टेढ़ागाछ प्रखंड के मटियारी पंचायत अंतर्गत मालीटोला गांव कनकई नदी के चपेट मे है,-prime18news
Автор: prime 18news
Загружено: 2020-07-29
Просмотров: 2784
Описание:
किशनगंज: टेढ़ागाछ प्रखंड के मटियारी पंचायत अंतर्गत मालीटोला गांव कनकई नदी के चपेट मे है,, लगभग 500 परिवार वाला गांव के लगभग परिवार का आसियान नदी मे समा गया है,, जो कुछ बचा है वह लोग भी अपना सामान को लेकर दुसरे जगह पलायन कर रहे हैं,,,
वहीं पिड़ित परिवार अब तक प्रशासन के न पहुंचने से पुरा गांव आक्रोश मे है,, आगे पिड़ित ने बताया कि अगर कल तक जिला पदाधिकारी यहां पहुंच कर जायजा नही लेते हैं तो वह लोग टेढ़ागाछ से बहादुरगंज जाने वाली सड़क पर अपना झोपड़ी बनाकर आवजाही बधित कर देंगे-
ज्ञात हो कि किसी भी पिड़ित परिवार को अब तक किसी भी तरह की राहत सामग्री नही दिया गया है,, न कहीं रहने के लिए उचित स्थान या स्कुल मुहैया नही कराया गया है,,
प्राइम 18 न्यूज का का 05 सवाल प्रशासन और जनप्रतिनिधि से ,जिसका जवाब प्रशासन को देनी चाहिए,
पहला सवाल (1) जब नदी कटाव कर रही थी तो कटाव रोधक कार्य क्यों नही किया गया ?
[2] अभी प्रत्येक दिन एक एक करके घर नदी मे जमीनंदोज हो रही है ,लेकिन प्रशासन अब तक किसी तरह का राहत कैम्प क्यों नही लगाया गया है ?
[3] प्रशासन के द्वारा पिड़ित परिवार को रहने के लिए सरकारी स्कुल मुहैया क्यों नही कराया गया है:-?
[4] कोई भी जनप्रतिनिधि और प्रशासन अभी भी कटाव रोकने के किसी तरह का कार्य क्यों नही करवा रही है ?
[5] क्या प्रशासन और जनप्रतिनिधि तब तक न जाने की कसम खा लिए हैं जब तक पुरा गांव बर्बाद न हो जाए -?
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: