आजमगढ़ पुलिस कप्तान की हनक जारी , एनकाउंटर में दो बदमाश गिरफ्तार
Автор: CIB INDIA NEWS
Загружено: 2020-09-29
Просмотров: 2778
Описание:
#azamgarh#police_encounter_arrest#
पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय 02 शातिर चोर ...4 लाख रूपये मूल्य के चोरी के जेवरात सहित.... 02 देशी कट्टा, 04 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार....चोरी की विभिन्न घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर चन्द्रशेखर 2015 में थाना अहरौला व पवई में चोरी की वारदात करते हुए अपराध जगत में प्रवेश किया ..जिले के विभिन्न थानों तथा गैर जनपदों में चोरी की कई घटनाएं अंजाम दी गयी है। इसके ऊपर चोरी, गुण्डा एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में कुल 07 मुकदमें पंजीकृत है.... यह अपने साथी चोर असफाक पुत्र मुर्तजा निवासी किछौछा थाना बसखारी जनपद अम्बेडकर नगर के साथ गैंग बनाकर चोरी की घटनाएं अंजाम देता था ....बीते 10.सितम्बर को थाना खुटहन में चोरी की वारदात हुई थी ... जिसमें यह वांछित अभियुक्त हैं.चन्द्रशेखर पुत्र श्रीराम निवासी बहाउद्दीनपुर थाना-पवई, आजमगढ़ का निवासी है. पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर वांछित अभियुक्ततो की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान.28.सितम्बर को ग्राम कछरा स्थित गन्ना तौल केन्द्र के पास पवई के तरफ से आते हुए मोटर साईकिल को रोकने का प्रयास किया गया ....तो मोटर साईकिल की स्पीड तेज कर पुलिस पर चढाने का प्रयास किया गया .मोटर साईकिल पर पीछे बैठा हुआ व्यक्ति पुलिस वालो को जान मारने की नियत से लक्ष्य कर फायर किया... जो थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह थाना पवई के सिर के बालो को छुते हुए निकल गयी ..जिस पर पुलिस पार्टी ने साहस का परिचय देते हुए मोटर साईकिल सवार व्यक्तियो को समय 11.45 बजे 1. चन्द्रशेखर पुत्र रिराम निवासी बहाउद्दीनपुर थाना पवई जनपद आजमगढ 2. असफाक पुत्र मुर्तजा निवासी किछौछा थाना बसखारी जनपद अम्बेडकर नगर को गिरफ्तार किया गया।
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: