Weekly Horoscope (24-30 April): सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा सप्ताह, किसको मिलेगा भाग्य का साथ
Автор: NATION NEWS NETWORK (NationNews Network)
Загружено: 2023-04-22
Просмотров: 10
Описание:
Weekly Horoscope (24-30 April): सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा सप्ताह, किसको मिलेगा भाग्य का साथ मेष
मेष राशि के जातकों के लिए अप्रैल महीने का आखिरी सप्ताह शुभता और लाभ लिए हुए है। बीते सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह आपके द्वारा किए गये प्रयास ज्यादा सफल और बेहर परिणाम देते हुए नजर आएंगे, हालांकि जीवन से जुड़ी समस्याओं का पूरी तरह से समाधान होने में थोड़ा और समय लगेगा। इस सप्ताह की शुरुआत में आपको कार्यक्षेत्र में अपने सीनियर और जूनियर दोनों का पूरा सहयोग मिलेगा, लेकिन ध्यान रहे कि सहयोग और सफलता के जोश में आपके भीतर अभिमान न आने पाए, अन्यथा इससे आपके बने-बनाए रिश्ते खराब भी हो सकते हैं। सप्ताह के मध्य में आप करियर-कारोबार से जुड़ा कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। पूर्व में किया गया निवेश इस दौरान आपके लिए बड़े लाभ की प्राप्ति का कारण बनेगा। व्यवसाय से जुड़ी यात्राएं लाभप्रद साबित होंगी। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को सप्ताह के अंत तक कोई शुभ समचार प्राप्त हो सकता है। छोटी-मोटी दिक्कतों को यदि नजरंदाज कर दिया जाए तो सेहत सामान्य रहेगी। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन सूर्य देवता को तांबे के लोटे से अर्घ्य दें और गायत्री मंत्र का जप करें।
वृषभ
वृषभ राशि के जातकों को इस सप्ताह जोश या जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचना चाहिए। करियर हो या फिर कारोबार, उससे जुड़ा कोई भी निर्णय खूब सोच-समझकर लें अन्यथा भावनाओं में बहकर या फिर क्रोध में आकर लिए गये निर्णय के चलते आपको बाद में पछताना करना पड़ सकता है। व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में आपको अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। इस दौरान बाजार में फंसे धन को निकालने में भी कुछेक मुश्किलें आ सकती हैं। हालांकि यह स्थिति लंबे समय तक नहीं बनी रहेगी और सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको अपना कारोबार धीमी गति से ही सही लेकिन पटरी पर आता हुआ नजर आएगा। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए थोड़ा प्रतिकूल है। ऐसे में इस दिशा में कोई भी कदम सोच-समझकर बढ़ाएं और अपने लव पार्टनर की भावनाओं की अनदेखी करने से बचें। घर की बुजुर्ग महिला को लेकर मन चिंतित रहेगा। जीवनसाथी के साथ वैचारिक मतभेद की आशंका है।
उपाय: प्रतिदिन शिवलिंग पर दूध एवं जल चढ़ाकर शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करें।
#hosorscope #weeklyhoroscope #kundly
मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह नए अवसर और बड़ी जिम्मदारियां लेकर आ रहा है। यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो आपको अपने कार्यक्षेत्र में कोई अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, हालांकि उसे निभाते समय आपको अपने विरोधियों से खूब सावधान रहना होगा क्योंकि वे आपकी योजनाओं में अड़ंगे लगाने का काम कर सकते हैं। घरेलू एवं पारिवारिक मामलों में अनुकूलता आएगी। बीते कुछ समय से आप जिन समस्याओं को लेकर परेशान चल रहे थे, उनका किसी मित्र या प्रभावी व्यक्ति के माध्यम हल निकलेगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों को मनचाहा लाभ प्राप्त होगा। कारोबार के सिलसिले में की गई यात्राएं शुभ एवं लाभप्रद साबित होंगी। यदि आप लंबे समय से कोई वाहन या सुख-सुविधा से जुड़ी चीज को खरीदने का प्रयास कर रहे थे तो आपकी यह इच्छा इस सप्ताह के अंत तक पूरी हो सकती है। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह अनुकूल है। लव पार्टनर के साथ आपकी बहुत अच्छी ट्यूनिंग देखने को मिलेगी। लव पार्टनर से कोई सरप्राइज गिफ्ट भी मिल सकता है। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। परिवार संंग लंबी दूरी के पर्यटन के योग बनेंगे।
उपाय: प्रतिदिन गणेश भगवान की विधि-विधान से पूजा और गणेश चालीसा का पाठ करें।
कर्क
कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह की शुरुआत में अपने स्वभाव और वाणी में नम्रता लाने की बहुत जरूरत रहेगी। इस सप्ताह किसी के साथ छोटी-मोटी बातों को लेकर विवाद करने से बचें अन्यथा इससे आपकी छवि को नुकसान पहुंच सकता है। यदि आप नौकरी में बदलाव करने की सोच रहे हैं तो इस सप्ताह इस दिशा में किए गये आपके प्रयास सफल होंगे, लेकिन ऐसा करते समय लाभ और हानि दोनों पर खूब विचार कर लें, अन्यथा बाद में पछताना भी पड़ सकता है। सप्ताह के मध्य में अकस्मात धन लाभ के योग बनेंगे। भूमि-भवन के क्रय-विक्रय से लाभ की प्राप्ति होगी। व्यवसाय में लाभ एवं उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। इस दौरान किसी प्रिय व्यक्ति के घर में आने से खुशियों का माहौल बना रहेगा। स्त्री सुख एवं संतान सुख की प्राप्ति होगी। यदि आप किसी के सामने अपने प्रेम का इजहार करने की सोच रहे हैं तो किसी मित्र की मदद से बात बन जाएगी। वहीं पहले से चले आ रहे संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी।
उपाय: प्रतिदिन किचन में बनी पहली रोटी गाय को खिलाएं। शिव मंत्र का प्रतिदिन रुद्राक्ष की माला से जप करें।
सिंह
सिंह राशि के जातकों पर इस सप्ताह किस्मत पूरी तरह से मेहरबान होती हुई नजर आएगी। इस सप्ताह इस राशि से जुड़े जातकों को अचानक कहीं से बड़े धन लाभ की प्राप्ति होगी। कार्यक्षेत्र में नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति के योग बनेंगे। वहीं व्यवसाय से जुड़े लोगों के कारोबार को विस्तार देने की योजना साकार होती हुई नजर आएगी। ऐसा करते समय आपको स्वजनों का पूरा सहयोग और समर्थन भी मिलेगा। सट्टा या शेयर बाजार से जुड़े लोगों को भी लाभ मिल सकता है। यदि आप विदेश में करियर या कारोबार को लेकर प्रयासरत हैं तो आपकी राह में आ रही अड़चनें दूर होंगी। इस सप्ताह विदेशी मित्र के सहयोग से नई कार्ययोजना पर आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में संतान से जुड़ा कोई शुभ समचार प्राप्त होगा, जिससे घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। प्रेम संबंध के लिए यह सप्ताह अनुकूल है। लव पार्टनर के साथ सुखद पल व्यतीत करने के अवसर प्राप्त होंगे। दांपत्य जीवन खुशहाल बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन केसर का तिलक लगाएं और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: