माता वैष्णोदेवी के भगत पंडित श्रीधर जी का घर /पंडित श्रीधर जी का घर कटरा हंसाली/भूमिका मंदिर
Автор: THE BAGPACKERS VLOG
Загружено: 2025-03-04
Просмотров: 1738
Описание:
माता वैष्णोदेवी के भगत पंडित श्रीधर जी का घर /पंडित श्रीधर जी का घर कटरा हंसाली/भूमिका मंदिर
श्रीधर पंडित का वो घर जहां माता वैष्णोदेवी ने भंडारा करवाया।
पंडित श्रीधर जी का घर कटरा में कहां है इसे भूमिका मंदिर के नाम से जाना जाता है संपूर्ण जानकारा
यह मंदिर कटरा बस स्टैंड से 2 किलो मीटर की दूरी पर है इस मंदिर का नाम भूमिका मंदिर है।
नमस्कार दोस्तों,
दोस्तों मैं गया हूं माता वैष्णोदेवी कटड़ा तो सबसे पहले मैं आपको उस मंदिर के दर्शन करवा रहा हूं जहां पर पंडित श्रीधर जी को माता वैष्णोदेवी देवी ने दर्शन दिए जो हंसाली गांव में भूमिका मंदिर के नाम से जाना जाता है
पुराणो के अनुसार पंडित श्रीधर जो श्री माता वैष्णो का असीम भक्त था कटरा में अपनी पत्नी के साथ रहता थे | एक दिन भैरव नाथ ने श्रीधर पंडित को यह कहते हुए अपमानित किया के जिसकी पूजा पंडित श्रीधर इतनी भक्ति व श्रद्धा से करता आ रहा है वो सिर्फ एक कल्पना है| भैरव नाथ ने श्रीधर पंडित को कहा अगर तेरी भक्ति सच्ची है और जिसकी तू भक्ति कर रहा है वो भी सच्ची है तो हमारे लिए व साथ में पूरे गाँव को भंडारे का न्योता दो और तुम्हारी माँ वैष्णवी को भंडारे में आने आ निमंत्रण दो |
भैरव नाथ की यह बात सुन श्रीधर पंडित असमंजस में पड़ गए और माता रानी से स्वयम प्रकट होने की अरदास करने लगे| श्रीधर पंडित माता रानी से कहने लगे के माँ मेरे पास न तो धन है न अनाज फिर में कैसे भैरव नाथ के वचन अनुसार भंडारे का आयोजन करूंगा| पंडित श्रीधर की पत्नि ने पंडित श्रीधर से कहा के मुझे माँ पर पूरा विश्वाश है माता रानी ज़रूर हमारी विनती सुनेगी और माँ वैष्णो भंडारे को सम्पूर्ण बनाएगी| पंडित श्रीधर व उनकी पत्नी ने पूरे गांव सहित भैरव नाथ को भी भंडारे का निमंत्रण दिया|
पंडित श्रीधर व उनकी पत्नी के द्वारा आयोजित भंडारे में गांववासी व भैरव नाथ पधारे,पर अभी तक भी पंडित श्रीधर के घर न खाने को घर में अन्न व बैठने को स्थान था| पंडित श्रीधर व उनकी पत्नी ने माँ को याद करते हुए कहा हे माता रानी हमारे घर भंडारा ग्रहण करने भैरव नाथ व समस्त गांववासी पधार चुके है किन्तु न तो हमारे घर में कोई भोजन है न बैठने के लिए स्थान है और इतना कह पंडित श्रीधर व उनकी पत्नी रोने लगे यही से माता रानी का चमत्कारी खेल शुरू हुआ, माँ वैष्णो ने अपनी दिव्या व अधभुद शक्तियों से पंडित श्रीधर के घर को बड़ा किया जिससे भंडारा ग्रहण करने आये सभी भक्त स्थान ग्रहण कर सके माता रानी का यह चमत्कार देख पंडित श्रीधर के घर उपस्थित हुए सभी लोग भोचक्के रह गए इसी बीच माँ वैष्णो ने भंडारे में 56 पकवान भी प्रकट किये जिसे देख भैरो नाथ क्रोधित हो गए उसके बाद माँ वैष्णो अपने भक्त पंडित श्रीधर के घर से कटरा में स्थित त्रिकुटा पर्वत में बसने के लिए प्रस्थान करने लगी जिसे देख भैरव नाथ ने माँ वैष्णो का पीछा किया
पुराणो के अनुसार पंडित श्रीधर जो श्री माता वैष्णो का जिसे अब भूमि मंदिर (मंदिर) के नाम से जाना जाता है। भूमिका शब्द का अर्थ है एक परिचय, जैसा कि एक पुस्तक या कहानी में है, और इस स्थान पर धर्मशासन इस प्रकार श्री माता वैष्णो देवी जी की इस महान कथा की शुरुआत का प्रतीक है। भूमि मंदिर में दर्शन, माता वैष्णो देवी की मूर्ति के साथ-साथ देवी की एक और मूर्ति के रूप में हैं। पास के एक शिव मंदिर में एक शिवलिंग के दर्शन भी होते हैं।में भूमिका मंदिर के नाम से जाना जाता है
#matavaishnodevikebhagatpanditshreedharkaghar#vaishnodevi#thebagpackersvlog#shridharmandir#bhumikamandir#vaishnodeviyatra2025
DON'T FORGET LIKE👍,SHARE, SUBSCRIBE ❤️& Do Hit the bell 🔔 icon......
Thanks for watching......🙏
God bless you!
Jai mata di @the bagpackers vlog
ll Jai Mata Di ll
" I AM RK RAJPUT "
I Hope you all are fit and fine and healthy.
WELCOME TO AGAIN TO MY YOUTUBE CHANNEL "THE BAGPACKERS VLOG"
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: