सुबह अगर कौआ दिखे तो क्या होगा?
Автор: Sastra Sanatan Gyan
Загружено: 2022-03-14
Просмотров: 1423
Описание:
कौए के बताये हुए 14 शुभ संकेत जिस पर दुनिया करती है यकीन :-
हिन्दू समाज में जानवरो के द्वारा दिए गए संकेतो को भविस्य से जोड़ कर देखने की एक अवधारणा है बानी हुई है। कुछ संकेतो को शुभ शकुन तथा कुछ को अपशकुन कहा जाता है। सरे विश्व में ये शकुन किसी न किसी रूप में प्रचलित हैं। हिन्दू ग्रंथो वेदों, पुराणों व धार्मिक ग्रंथों में शकुन का वर्णन मिलता है। रामायण और महाभारत में अनेक प्रसंगो में शकुन अपशकुन का विस्तारपूर्वक उल्लेख है। ज्योतिष शास्त्र में भी शकुनों का महत्व विशेष है। यह वीडियो केवल जानकारी के लिए है। आज का विज्ञानं इन शकुनों को अंधविश्वास मानता हैं।
1)ऐसी मान्यता है अगर कौआ यदि भूमि खोदता हुआ नजर आये तो भारी लाभ होता है।
2)वैशाख के महीने में जब कौआ हरेभरे वृक्ष के ऊपर अपना घोंसला बनाए तो इससे वर्षा के आने का संकेत मिलता है।
3)अगर कौआ मुंह में रेत, अनाज, गीली मिट्टी, या फल-फूल भरकर आपके घर तक ले आये , तो ये एक अचानक होने वाली धनप्राप्ति का संकेत है।
4)यात्रा के समय अगर रास्ते में कौआ किसी बर्तन में मुँह डूबा कर पानी पीते हुए दिख जाए तो यह धन लाभ का संकेत है। आपकी यात्रा अवस्य सफल होगी।
5)सूर्योदय के समय आपके घर के सामने अगर कौआ बोलता है तो यह आपकी प्रतिष्ठा तथा धन में वृद्धि का सूचक है।
6)ठीक दोपहर के पहले अगर पूर्व या उत्तर दिशा से, पेड़ पर बैठे कौए का स्वर सुनाई दे, तो इसे स्त्री सुख का भी यह संकेत माना गया है।
7)प्रातःकाल में कौआ आकर पांव से स्पर्श कर जाए तो यह आपके उन्नति और धन प्राप्ति के संकेत है।
8)आपके सुबह सुबह सोकर उठने के बाद घर पर कौआ आये कांव-कांव की रट लगाए , तो ये किसी अतिथि के आगमन का संकेत है।
9)रास्ते में आपको अगर दो कौए , एक-दूसरे के मुंह में भोजन देते दिखाई दे ,तो ये शुभ संकेत है।
10)रास्ते में जाते समय कौआ यदि तोरण पर बैठा हुआ दिखाए दे मनोवांछित फल मिलता है
11)यात्रा पर जाते समय कौआ अगर मधुरवाणी बोलता हुआ आपके दाहिनी तरफ से निकल कर, उसी तरफ से उड़ता हुआ चला जाए तो आपका कार्य पूर्णतः सफल होगा।
12)अगर आपको कौआ चोंच में किसी वस्त्र का टुकड़ा लेकर उड़ता दिखाई पड़े तो ये शुभ संकेत है।
13)मार्ग में अगर आप कौआ को मुंह में रोटी या मांस का टुकड़ा लिए देखते हैं, तो आपकी कोई बड़ी इच्छा पूरी होने का संकेत मिलता है।
14)अगर स्त्री के सिर पर पानी का घड़ा रखा हो और उस पर कौआ आ कर बैठ जाए तो ये उस स्त्री के लिए शुभ संकेत है ।
#shakunapshakun #subhasubh #crow
-----------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------------------------
Disclaimer- यह वीडियो केवल जानकारी के लिए है। आज का विज्ञानं इन शकुनों को अंधविश्वास नही मानता हैं।
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: