निघासन विकासखंड के ग्राम पंचायत दौलतापुर में भी बहुरेंगे तालाबों के दिन भारत सरकार द्वारा संचालित
Автор: R 24 NEWS
Загружено: 2022-05-13
Просмотров: 56
Описание: संवादसूत्र,बम्हनपुर (लखीमपुर) निघासन विकासखंड के ग्राम पंचायत दौलतापुर में भी बहुरेंगे तालाबों के दिन भारत सरकार द्वारा संचालित स्कीम अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत किया जाएगा तालाबों का सुंदरीकरण।याद रहे कि इस समय इतनी भीषण गर्मी के दौरान तपती धूप में पशु पक्षियों का एकमात्र सहारा तालाब थे जिसको भी आज कब्जेदारों ने अवैध रूप से अपना कब्जा कर खेत बना रखा है।जिसमें फसलें बोई हुई है।और पशु पक्षी जीव जंतु इधर-उधर पानी की तलाश में भटकते रहते हैं।इसी को ध्यान में रखते हुए दौलतापुर में ग्राम सभा द्वारा निर्णय लिया गया है कि तालाबों का कायाकल्प करके उनको जीवित किया जाए।इसी क्रम में हल्का लेखपाल लावण्य गंगवार,ग्राम प्रधान दीपक जयसवाल,जेई ओमवीर सिंह, पंचायत सचिव स्वाति लोधी, पंचायत मित्र जसवंत कुमार, आपदा मित्र निर्वेन्दर कुमार ने दौलतापुर के करीब में स्थित तालाब का मौका मुआयना किया तो पता चला 18 एकड़ का तालाब है जिसमें सिर्फ इस वक्त पांच अकड़ मैं ही पानी भरा हुआ है।बाकी 13 एकड तालाब की जमीन को लोगों ने कब्जा कर फसल बो रखी है।शासन की मंशा है कि तालाबों का सुंदरीकरण कर उनको जीवित किया जाए।इस पर लेखपाल ने पूरे 18 एकड़ तालाब का सीमांकन करा लिया है कब्जेदारो को भी अवगत करा दिया गया है कि तत्काल कब्जा छोड़ दे नहीं तो बुलडोजर चलने में देर नहीं लगेगी।और बताया कि सीमांकन हो गया है जल्द ही मनरेगा के अंतर्गत तालाब की खुदाई व सफाई करा कर के उसको जीवित किया जाएगा। और तालाब के अभाव में होने वाली सारी समस्याएं भी दूर हो जाएंगी R. 24 News के लिए क्राइम संवाददाता नागेश कुमार जनपद लखीमपुर खीरी।
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: