प्रॉब्लम क्या है ? | Do You Accept The Challenge
Автор: Bhaskar Yogacharya
Загружено: 2024-08-21
Просмотров: 215
Описание:
All our life, we struggle with so many sub problems however the root cause of all the problems is one. Watch the video to figure out what the real problem is.
प्रॉब्लम,
प्रॉब्लम यह है की आपको लगता है आपके लाइफ की सभी प्रोकेम्स की वजह कोई और है। और क्या प्रॉब्लम है।
ख़ुशी का मतलब नही होता है कि वह आपको दूसरों से ही मिले, या किसी पार्टी में या ब्रांड न्यू कार ख़रीदने में।
सच बोलू तो तुम्हें इस दुनिया में कोई खुश नहीं कर सकता।
सब कहानियों का दोष है, आपने फ़िल्मो में, वेब सीरीज में देखकर परफ़ेक्ट लाइफ की एक इमेज बना ली है उसी के जैसे एक्सपेक्टेशनस रखकर अपनी ख़ुशियाँ ढूँढने की आदत डाल दी है, पर भैसाहब फ़र्क़ है रील लाइफ और रियल लाइफ में।
और बाक़ी की प्रोलम्स की वजह ये फ़ोन है, दुनिया में सबसे सस्ता इंटरनेट सभी पास है, दिन रात सबके नये पोस्ट्स, स्टोरीज़ देखते हैं। किसने क्या खाया, कौन कहाँ घूमने गया, कोई कहता है, लाइक, शेयर और सब्सक्राइब। पर क्या हमे इससे ख़ुशी मिल पाती है या और ज़्यादा फ़्रस्ट्रेट हो जाते हैं। तुमने अपनी लाइफ में तो इंटरेस्ट ही खो दिया है।
कभी बाहर घूमने जाते हो या कोई स्पोर्ट्स देखने जाते हैं तो उस जगह को इंजॉय नहीं करते बल्कि पिक्चर्स लेना हमारा सर्वोधराम हो जाता है। हमारी ख़ुशी इस उस इवेंट से नहीं हमारी पिक्चर्स वीडियोस कैसी आयी है, फ़िल्टर ठीक है या नहीं इस पर टिक जाती है।
रियलीज़ कर रहे हो क्या हो रहा है तुम्हारे साथ, अरे तुम वही इंसान हो जो स्कूल में, कॉलेज में सभी दोस्तों की प्रॉब्लम्स सोल्व किया करता था, पर आज तो तुम्हारा स्ट्रेस लेवल इस कदर है कि रात को नींद नहीं आती, दिन में थकान लगती है, जॉब में मज़ा नहीं आ रहा और पर्पस ऑफ़ लाइफ ढूँढ रहे हो। अच्छा लाइफ से याद आया do you even have a life anymore ?
ये क्या कर रहे हो भाई, तुम अपने सपनों को भूल चुके हो, मोटिवेशनल वीडियोस देखकर, सेल्फ हेल्प किताबें पढ़कर एक दिन तो जोश में आ जाते हो पर उसके बाद क्या ?
चलो मान लिया वर्क लाइफ बैलेंस के लिए, अपडेटेड रहने के लिये तुम यह सब पछड़े में पड़े हो पर एक बार साँस तो ले लो यार आराम से, इत्मिनान से।
आज मैं इसीलिए तुम्हारा सच से सामना करवाने आया हूँ। जाग जाओ भाई, यह जो हाथ से हर दिन जीवन निकल रहा है ना वापस नहीं मिलने वाला। 84 lakh योनियों में जन्म लेने के बाद मनुष्य बने हो, इसे अच्छे से जी लो। बस करो ये ग़ुस्सा, ये नफ़रत, ये फ्रस्ट्रेशन, यह झूठी ज़िंदगी जीना बंद कर दो। ये इंटरनेट की लाइफ सच नहीं है, तुम भी जानते हो। तुम ख़ुद भी अपनी बेस्ट पिक्चर ही शेयर करते हो, कहाँ घूमने गए हो, क्या नया ख़रीदा है, ये दिखाना है दुनिया को पर ये तो बताओ क्यों।
क्या सच में ख़ुशी मिलती है पिक्चर्स पोस्ट करने से या डिप्रेशन में जा रहे हो?
असली ख़ुशी उस पल को जीने में, क्यों हम इस मैट्रिक्स में फसे हुए हैं?
अच्छा चलो एक सलूशन बताता हूँ, आज एक चैलेंज देता हूँ आपको, क्या सिर्फ़ एक हफ़्ते के लिए आप हर दिन अपना फ़ोन सिर्फ़ ४० मिनट ही यूज़ करोगे बाक़ी के १४०० मिनट के अपने दिन को खुल कर जीयोगे। अपने परिवार के साथ समय बिताओ, घर का खाना खाओ, कुछ नया सीखो, दोस्तों से बातें करो, कोई स्पोर्ट्स खेलों, योग- एक्सरसाइज करो, मैडिटेशन करो। do whatever you wanna do yaar.
बस फ़ोन ५० मिनट से ज़्यादा उसे मत करो।
अगर चैलेंज मंज़ूर है तो हमे कमेंट करके बताओ।
#problemsolved #problemsolving #problem #प्रॉब्लम #kartikaaryan #kundaliniyoga #chakrabalancing #motivationalvideo
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: