हड़ताल के नाम पर खेल रहे दोहरा खेल
Автор: news33india
Загружено: 2022-09-01
Просмотров: 106
Описание:
हड़ताल के नाम पर खेल रहे दोहरा खेल
पंचायत सरपंच सचिव हड़ताल के नाम पर जनता को दे रहे धोखा , इधर हड़ताल उधर पंचायत ने कर दिया चेहतों को लाखो रुपये का भुगतान
घरघोड़ा में 25 अगस्त से सभी विभागों के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे है जिसके कारण आम जन मानस का काम नही हो रहा है लोगो को अनेकों समस्याओं का।सामना करना पड़ रहा है । अनिश्चित कालीन हड़ताल में पंचायत के सचिव भी शामिल है दूरी तरफ पंचायत के सरपंच भी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है । ऐसे में ग्राम पंचायत के लोगो को राशन , वृद्धा पेंशन जैसे जनहितैषी योजनाओ का लाभ नही मिल रहा है पानी जैसे मूलभूत सुविधाओं से वंचित कर दिया गया है । वही घरघोड़ा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भेंगारी के सरपंच सचिव के द्वारा जनता हित छोड़कर निजी हित साधने में लगे हुए है । जो अपने स्वार्थ सिद्ध करने के लिए हड़ताल के बाउजूद 29 अगस्त को 1लाख 39 हजार नरेश पटेल व 30 अगस्त 2 लाख रुपये गणेशी बाई को भुगतना किया गया । सवाल उठना लाजिमी है कि हड़ताल की अवधि में भुगतान कैसे संभव है । अगर सरपंच सचिव के द्वारा इतनी ईमानदारी से अपने पंचायत के लोगो की समस्याओं के निराकरण करने में दिखाया होता तो ग्राम पंचायत के विकास मॉडल प्रदेश के नक्से पर अंकित दिखाई देता । अब गौर करने वाली बात यह है सचिव व सरपंच संघ मामले को कितनी गंभीरता से लेता है ।
हड़ताल समय मे ग्राम पंचायत भेंगारी में ऑन लाईन भुगतान किया गया है जाँच बाद कार्यवाही के लिए जिला संगठन को भेजा जाएगा
गोपाल सिंह ठाकुर
अध्यक्ष , पंचायत सचिव संघ घरघोड़ा
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: