होलिका दहन की राख से करें ये विशेष उपाय,दूर होगा दुर्भाग्य और खुलेगा धन प्राप्ति का द्वार 2024
Автор: The Goodness of Mind
Загружено: 2024-03-21
Просмотров: 173
Описание:
होलिका दहन की राख से करें ये विशेष उपाय,दूर होगा दुर्भाग्य और खुलेगा धन प्राप्ति का द्वार 2024
इस साल को होलिका दहन का पर्व 24 मार्च 2024 रविवार को मनाया जाएगा. होलिका दहन के दिन किसी चौक में उपले व लकड़ी से होली बनाई जाती है. फिर महिलाएं उसकी परिक्रमा लगाते हुए पूजा करती हैं और रात्रि में शुभ मुहूर्त में होलिका को जलाया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि होलिका दहन की राख आपका जीवन बदल सकती है? आइए जानते हैं होलिका दहन की राख से किए जाने वाले कुछ उपायों के बारे में.
होलिका दहन की राख से करें ये उपाय
होलिका दहन के अगले दिन घर में झाड़ू लगाएं और कूड़ा ले जाकर होलिका दहन में फेंक दें. वहां से होलिका दहन की राख लेकर आएं और उस राख को पूरे घर में छिड़क दें. कहते हैं कि इससे घर में मौजूद निगेटिविटी दूर होती है और परिवार के बीच प्रेम बढ़ता है. साथ ही वास्तु दोष भी दूर होता है.
इसके अलावा अगर आप धन-धान्य पाना चाहते हैं तो होलिका दहन की राख लेकर आएं. फिर एक 7 छेद वाला सिक्का और होलिका दहन की राख को एक लाल रंग के कपड़े में बांधकर उसे अपनी तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से आर्थिक संकट दूर होगा और धन प्राप्ति के नए रास्ते खुलेंगे.
जीवन में समस्याएं चल रही हैं तो होलिका दहन की राख लाकर उसमें नमक और राई मिलाएं. फिर उसे घर में किसी गुप्त स्थान पर रख दें. ऐसा करने से घर से सभी बाधाएं, मुश्किलें और निगेटिविटी दूर हो जाएंगी. साथ ही घर में पॉजिटिविटी आएगी और परिवार के सदस्यों में प्रेम बढ़ेगा.
होलिा दहन की राख को माथे पर भी लगाया जाता है. कहते हैं कि इसे माथे पर लगाने से व्यक्ति को आरोग्य प्राप्त होता है. यदि स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं चल रही हैं तो रोजाना माथे पर होलिका दहन की राख लगानी चाहिए. बता दें कि यह राख गोबर से बने उपले की होती है और बहुत गुणकारी मानी जाती है.
व्यापार के क्षेत्र में तरक्की पाना चाहते हैं तो होलिका दहन की राख लाकर उसे एक पोटली में बांध दें. फिर इस पोटली को अपने व्यापार के मुख्य द्वार पर बांध दें. इससे बुरी नजर से बचाव होगा और तरक्की मिलेगी.
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: