तुलसी पूजा में भूलकर भी ना करें यह गलतियां |
Автор: Creative bhagwan
Загружено: 2023-05-02
Просмотров: 1145
Описание:
हिंदू धर्म में तुलसी पूजा को बहुत महत्व दिया गया है तुलसी पूजन करने से घर में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है तुलसी पूजा करते समय नियमों का ध्यान रखना बहुत आवश्यक होता है माना जाता है यदि आप गलत तरह से तुलसी की पूजा करते हैं तो आपको धन हानि का सामना करना पड़ सकता है आयुर्वेद में तुलसी को बहुत लाभप्रद माना जाता है तुलसी पवित्र और पूजनीय मानी जाती है तुलसी का पौधा लगाने से प्रतिदिन उसकी पूजा करने से जल डालने से सदैव भगवान विष्णु मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है ऐसे घरों में खुशहाली धन-धान्य की कमी नहीं होती लेकिन तुलसी पूजन करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है तो फ्रेंड यह होने वाली गलतियां कौन सी है इसके बारे में हम जानते हैं यदि आप हर दिन तुलसी पूजन करते हैं जल चढ़ाते हैं तो रविवार के दिन तुलसी में जल नहीं चढ़ाना चाहिए संध्या काल के समय तुलसी को दूर से ही प्रणाम करें भूलकर भी शाम के समय तुलसी के पौधे को स्पर्श ना करें अक्सर लोग तुलसी में दीपक जलाते हैं तो दीपक के नीचे आसन नहीं देते हैं तुलसी को जब भी दीपक जलाए चावल या फूलों का आसन जरूर दें महिलाएं तुलसी पूजन करते समय अपने बालों को खुला न रखें जब भी तुलसी की पूजा करें अपने बालों को बांधकर ही रखें कई घरों में घर का प्रत्येक सदस्य एक-एक करके तुलसी में जल अर्पित करता है ऐसा बिल्कुल ना करें तुलसी में अधिक पानी डालने से तुलसी को नुकसान हो सकता है जिससे तुलसी सूख जाती है और तुलसी का सूखना शुभ नहीं माना जाता है जैसे ही तुलसी को चुनरी उड़ी जाती है बहुत सारे लोग यह चुनरी बदलते नहीं है अन्य देवी-देवताओं की तरह तुलसी के वस्त्र भी बदलने चाहिए तुलसी के पौधे को संध्याकाल में गुणा वर्जित बताया है यदि आपको श्री हरि विष्णु को भोग लगाते टाइम तुलसी का पत्ता चाहिए तो यह तुलसी का पत्ता सुबह के समय ही तोड़ ले तुलसी के पत्ते तोड़ते टाइम नाखून का इस्तेमाल ना करें तुलसी के पत्ते तोड़ने से पहले तुलसी को प्रणाम करें और बाद में ही तुलसी के पत्ते तोड़े यह सावधानियां आप तुलसी पूजा करते टाइम जरूर याद रखें तो फ्रेंड से आपको यह वीडियो कैसे लगाइए प्लीज मुझे कमेंट करके जरूर बताइए कि रेडियो भगवान को लाइक करें सब्सक्राइब करें और कमेंट करना मत बोलिए धन्यवाद
#tulsipuja #tulsi #tulsipujasavdhaniya #tulsipujakeniyam #tulsikaharakhe #pujavidhi #tulsipoudha
#तुलसीपूजन #तुलसीकीपूजाकैसेकरें #तुलसीपूजासरलविधि #तुलसीपूजानाकरेंयहगलतियां #तुलसीपूजाकीसावधानियां #तुलसीकापौधा #तुलसीकापौधा #तुलसीपौधाकहांरखें #तुलसीकिसदिशामेंलगाएं #तुलसीकौनसेदिनलगाए #तुलसीपूजा #pujaghar #तुलसीपूजनदिवस
@MasalaKitchenbyPoonam
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: