लायंस पब्लिक स्कूल ने फाउंडर डे बड़े धूमधाम से मनाया
Автор: Lions Public School Dhankot, Gurugram
Загружено: 2026-01-26
Просмотров: 10
Описание:
लायंस पब्लिक स्कूल ने 25 जनवरी 2026 को अत्यंत गर्व, गरिमा एवं सांस्कृतिक उल्लास के साथ अपना फाउंडर्स डे मनाया। इस अवसर की थीम “आरोहण: रूट्स टू विंग्स” रही, जिसने विद्यालय की एक सार्थक वर्ष की यात्रा को चिह्नित किया और विकास, मूल्यों तथा साझा सपनों का उत्सव मनाया।
इस समारोह की शोभा मुख्य अतिथि श्री विजय ढाका जी, एमसीजी, गुरुग्राम तथा अन्य विशिष्ट अतिथिश्री ओ. पी. ढाका जी, Shri Daljeet Singh, श्री जगमाल जी (सी.आई., धनकोट), लायन डॉ के एस ढाका ( चेयरमैन), लायन डी वी तनेजा ( चेयरमैन इलेक्ट) , लायन संदीप कुमार ( वी डी जी 1), लायन तरुण वाधवा ( प्रेसिडेंट लायंस क्लब ) , लायन भीम वासुदेव (वाइस चेयरमैन), लायन सुधीर तनेजा (वाइस चेयरमैन) , लायन डॉ सुनील सिंगला (सेक्रेटरी), लायन एच एल डांग (पूर्व चेयरमैन), लायन विजय बुद्धिराजा (पूर्व चेयरमैन), लायन एन के आनंद ( ट्रस्टी), लायन ओम वाधवा ( ट्रस्टी), लायन हेमंत मोंगिया ( जोनल चेयरमैन), लायन निशि मोंगिया ( प्रेसिडेंट, लायंस क्लब गुड़गांव ग्रेटर), पार्षद, सरपंच, RWA, प्रिंसिपल श्रीमति दीपिंदर कौर और कोर टीम ( सेक्टर 10-A शाखा), मैनेजर श्री राजीव कुमार, सीनियर कंसल्टेंट श्रीमती रेनू वर्मा( कंसल्टेंट) वाइस प्रिंसिपल श्रीमती अरुणा बहल, कंसल्टेंट श्री दीपक कटारिया, कोर्डिनेटर श्रीमती सोनिया कश्यप।
सम्मान एवं कृतज्ञता के प्रतीक स्वरूप अतिथियों को शॉल एवं पौधे भेंट कर एक औपचारिक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। उनकी उपस्थिति ने इस अवसर की गरिमा को और अधिक बढ़ा दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत नन्हे विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुई, जिसकी मासूमियत एवं उत्साह ने सभी का मन मोह लिया। इसके पश्चात विद्यालय की प्रथम वर्ष की शैक्षणिक उपलब्धियों एवं महत्वपूर्ण पड़ावों को रेखांकित करती वार्षिक रिपोर्ट का प्रस्तुतीकरण सम्मानित उप-प्रधानाचार्या अरुणा बहल द्वारा किया गया।
विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक ऑर्केस्ट्रा प्रस्तुति ने समन्वय, अनुशासन एवं टीमवर्क का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय की पत्रिका “उड़ान – राइज़, शाइन एंड सोअर” का भी विमोचन किया गया, जिसमें विद्यालय की स्मृतियों, उपलब्धियों एवं आकांक्षाओं का सुंदर संकलन प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि के प्रेरणादायी संबोधन ने सभी को उत्साहित किया तथा विद्यार्थियों को आत्मविश्वास एवं उद्देश्य के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। इसके उपरांत विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत थीम आधारित नृत्य “स्वच्छ पृथ्वी, सुखी भविष्य” ने पर्यावरण संरक्षण का सशक्त संदेश दिया।
समारोह को चेयरमैन इलेक्ट लायन डी. वी. तनेजा सर के प्रेरक संबोधन से और भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ, जिनके शब्दों ने मूल्यों एवं दृष्टिकोण के महत्व को पुनः स्थापित किया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत हर्षोल्लासपूर्ण नृत्य “नन्हे कदम, कृतज्ञ हृदय” ने संस्थापकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण संस्था के दूरदर्शी संस्थापक लायन डॉ. के. एस. ढाका का अध्यक्षीय संबोधन रहा, जिसमें उन्होंने अपने प्रेरणादायी विचारों एवं विद्यालय की भावी रूपरेखा को साझा किया।
कार्यक्रम का समापन प्रबंधक श्री राजीव कुमार द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन, इसके पश्चात एक रोमांचक समापन प्रस्तुति एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया।
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: