👉2 मई को शुक्र वृष राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं
Автор: Astrologer Eeshan
Загружено: 2023-05-13
Просмотров: 200
Описание:
🛑 फ्री 1 सवाल का जवाब पाने के लिए इस विडियो को शेअर करिए और @astrologereeshan को फ़ॉलो करिए 👆
👉2 मई को शुक्र ग्रह वृष राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं.
10 मई 2023 को ग्रहों के सेनापति मंगल मिथुन राशि से निकलकर चंद्रमा की राशि कर्क में प्रवेश कर जाएंगे. मंगल को साहस और पराक्रम का कारक माना गया है. 15 मई को सूर्य मेष छोड़कर वृष राशि में प्रवेश करेंगे. इन 3 ग्रहों का गोचर कुछ राशि के जातकों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा.
1️⃣मिथुन राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मिथुन राशि के लोगों के लिए मई का महीना अनुकूल परिणाम लाने वाला है. इस दौरान करियर में लाभ मिलेगा. कार्यक्षेत्र में लाभ के साथ-साथ आर्थिक स्थिति में भी मजबूती मिलेगी. पैतृक संपत्ति के मामले में कहीं से भी शुभ समाचार मिल सकता है. जमीन-जायदाद संबंधी कोई मुकदमा हल होगा और आपके पक्ष में आएगा. रुका हुआ धन वापस मिलेगा.
2️⃣सिंह राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस माह सिंह राशि वालों को विशेष सफलता हाथ लगेगी. इस दौरान जॉब के नए ऑफर मिलेंगे. करियर के लिहाज से भी ये महीना शुभ माना जा रहा है. धन के मामले में भी बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे. सरकारी नौकरी वाले लोगों को पदोन्नति मिल सकती है.
3️⃣वृश्चिक राशि
इस राशि के जातकों के लिए आने वाला महीना शुभ फलदायी रहने वाला है. बॉस और सहयोगियों के साथ संबंधों में सुधार होगा. करियर में तरक्की के योग बन रहे हैं. नौकरी बदलने का सोच रहे जातकों को इस समय मनचाही नौकरी मिल सकती है.
4️⃣मकर राशि
इस राशि वालों के लिए भी ये महीना बहुत शुभ रहने वाला है. इस माह में मन मुताबिक कार्य करने में सक्षम होंगे. बॉस के साथ चल रही दिक्कतें इस माह में दूर हो सकती हैं. बिजनेस वालों को भी आर्थिक लाभ होगा. इन जातकों की उन्नति के योग बन रहे हैं. इस माह में आप धन संचय करने में सफल होंगे.
#sunsigns #zodiacsigns #horoscopefacts #explorepage #explore #reels #reelsinstagram #astrologereeshan #moneyproblems
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: