माता लक्ष्मी को क्यों कहा जाता है उलूक वाहिनी, जानिए मां लक्ष्मी ने उल्लू को ही अपना वाहन क्यों चुना
Автор: The Wisdom Astro
Загружено: 2025-10-15
Просмотров: 525
Описание:
माता लक्ष्मी को क्यों कहा जाता है उलूक वाहिनी, जानिए मां लक्ष्मी ने उल्लू को ही अपना वाहन क्यों चुना
कैसे उल्लू बना मां लक्ष्मी की सवारी
उल्लू क्रियाशील प्रवृत्ति का पक्षी है। वह अपना पेट भरने के लिए भोजन की तलाश में निरंतर कार्य करता रहता है। इस कार्य को वह पूरी लगन के साथ करता है। लक्ष्मी के वाहन उल्लू से यही सीखने को मिलता है कि जो व्यक्ति दिन-रात मेहनत करता है। मां लक्ष्मी की सदैव उन पर कृपा होती है जो स्थाई रूप से मेहनती लोगों के घर में निवास करती हैं।
कथा के अनुसार प्रकृति और पशु-पक्षियों के निर्माण के बाद जब सभी देवी-देवता अपने वाहनों का चुनाव कर रहे थे, तब माता लक्ष्मी भी अपना वाहन चुनने के लिए धरती पर आई। तभी सभी पशु पक्षियों ने मां लक्ष्मी के सामने प्रस्तुत होकर खुद को अपना वाहन चुनने का आग्रह किया। तब लक्ष्मी जी ने सभी पशु पक्षियों से कहा कि मैं कार्तिक मास की अमावस्या को धरती पर विचरण करती हूं, उस समय जो भी पशु-पक्षी उन तक सबसे पहले पहुंचेगा, मैं उसे अपना वाहन बना लूंगी। अमावस्या की रात अत्यंत काली होती है इसलिए इस रात को सभी पशु पक्षियों को दिखाई कम का पड़ता है। कार्तिक मास के अमावस्या की रात को जब मां लक्ष्मी धरती पर आई तब उल्लू ने सबसे पहले मां लक्ष्मी को देख लिया और वह सभी पशु पक्षियों से पहले माता लक्ष्मी के पास पहुंच गया क्योंकि उल्लू को रात में भी दिखाई देता है। उल्लू के इन गुणों से प्रसन्न हो कर माता लक्ष्मी ने उसे अपनी सवारी के रूप में चुन लिया। तब से माता लक्ष्मी को उलूक वाहिनी भी कहा जाता है।
#Ramayan #Mythology #IndianCulture #EpicTales #SpiritualJourney #HinduMythology #Ramayana #SacredTexts #CulturalHeritage #HistoricalEpic #LessonsFromRamayan #DivineLove #FaithAndBelief #RamAndSita #AncientScripts #IndianHistory #EpicNarratives #culturallegacy
@TheWisdomAstro
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: