115 वें स्थापना दिवस पर एन.आर.आई. डेस्क का शुभारंभ # FOCOUS ON NEWS # JABALPUR LATEST NEWS #
Автор: FOCUS ON NEWS
Загружено: 2025-12-22
Просмотров: 71
Описание: देश के प्रथम पूर्ण स्वदेशी बैंक ने अपने 115 वें स्थापना दिवस के अवसर पर जबलपुर सिटी (मुख्य शाखा) में एनआरआई डेस्क की शुरुआत की गई, इस नई सुविधा के शुरू होने से जबलपुर एवं आसपास के ग्राहकों को अब विदेश से धन मंगवाने, विदेश भेजने, विदेशी मुद्राओं के लेन-देन, विदेशी मुद्रा में एफडी तथा विदेश यात्रा के लिए ट्रेवलर्स कार्ड जैसी सेवाएं आसानी से स्थानीय शाखा में ही उपलब्ध होंगी, कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय प्रमुख श्री अविनाश कुमार, उत्कृष्ट ग्राहक श्री गौरव भानोट, ऑस्ट्रेलिया निवासी एन आर आई श्री संजय पटेल शशांक मिश्रा, मुख्य प्रबंधक, जबलपुर सिटी शाखा द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। इस अवसर पर प्रभु श्रीराम के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया बैंक के संस्थापक स्व. श्री सोरावजी पोचखानवाला को तिलक लगाकर नमन किया गया, इस अवसर पर विवेक कुमार जायसवाल उपक्षेत्रीय प्रमुख दिवाकर ठाकुर एलडीएम जयदेव पीपरा, सुशील गुप्ता, रविकुमार, आकांक्षा कुमारी, देवेन्द्र राठौर, अरविंद शर्मा, मोहित मालवीय, तेजस शर्मा, अखिलेश शुक्ला, आलोक मिश्रा, राजेश पाठक, आशीष ठाकुर (सीए), संजय जैन (सीए), दीपक जायसवाल, रोहित बाली, सुधीर कुमार (एजीएम), राहुल मिश्रा, अमित केसरी (मुख्य प्रबंधक), तुलिका पाण्डे, दीपक पहाड़े, मनोज जैन (मुख्य प्रबंधक), बंशिका पंथी, सुमित ओबेराय, रश्मि मेहरा, दारा सिंह, सतीश दाहिया, अजय सहारे, चंद्रभूषण, शुभम सिंह, पुजारी एवं बैंक अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें, अंत में राष्ट्रगान जन-गण-मन वंदे मातरम् के नारों के साथ देश सेवा और बैंकिंग सेवा को समर्पण भाव से निरंतर आगे बढ़ाने की शपथ ली ।
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: