वोटर लिस्ट मे महिला का नाम काटेने पर मतदान केंद्र पर दिखा आक्रोश लोकसभा मे दिया था वोट अब नाम नहीं
Автор: Jamui Platform
Загружено: 2025-11-11
Просмотров: 64
Описание:
जमुई में महिलाओं के नाम वोटर लिस्ट से काटे जाने पर बवाल, मतदान केंद्र पर दिखा आक्रोश — 70 वर्षीय महिला बोलीं, “लोकसभा में दिया था वोट, अब नाम ही गायब”
जमुई : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान के दौरान मंगलवार की सुबह जमुई शहर विधानसभा क्षेत्र (241) अंतर्गत बूथ संख्या 169 और 170 पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब कई महिलाओं ने अपने नाम वोटर लिस्ट से गायब होने की शिकायत की।
मामला तब गरमाया जब 70 वर्षीय मनकी देवी,जो मलयपुर से चलकर मतदान केंद्र पहुंची थीं, ने बताया कि जब उन्होंने पहचान पत्र दिखाया, तो पोलिंग एजेंट ने बताया कि उनका नाम मतदाता सूची से काट दिया गया है। उन्होंने कहा,
“मैंने पिछले लोकसभा चुनाव में यहीं वोट डाला था। मैं पिछले 22 सालों से लगातार मतदान करती आ रही हूं। इस बार विधानसभा चुनाव में अचानक मेरा नाम सूची से हटा दिया गया है।”
इसी तरह एक अन्य महिला मतदाता ने बताया कि उनके पति का नाम वोटर लिस्ट में मौजूद है, लेकिन उनका नाम हटा दिया गया। महिलाओं ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रशासन की यह लापरवाही लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है।
सबसे हैरानी की बात यह रही कि बूथ संख्या 169 और 170 पर पहली बार वोट डालने आई एक युवती, जो अपना पहला वोट देने को लेकर बेहद उत्साहित थी, उसका नाम भी मतदाता सूची में नहीं मिला। युवती ने बताया,
मेरा वोटर आईडी कार्ड बन चुका है। मैं पहली बार मतदान करने आई थी, लेकिन जब पहचान पत्र दिखाया तो पता चला कि मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। मुझे इस बारे में BLO (ब्लॉक लेवल ऑफिसर) की ओर से कोई जानकारी भी नहीं दी गई।”
इस घटना के बाद मतदान केंद्र पर कुछ देर तक फरा-तफरी का माहौल रहा।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जिन मतदाताओं के नाम बिना सूचना के सूची से हटा दिए गए हैं, उनकी शिकायतों की जांच कर जल्द समाधान किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हालात दोबारा न हों।
बाइट..... मनकी देवी
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: