जंगल में फिर जी उठा शिव मंदिर सरकार से संरक्षण की लगाई गुहार
Автор: QP NEWS
Загружено: 2025-09-07
Просмотров: 493
Описание:
ग्राम महोलिया का शिव मंदिर फिर लौटा रौनक से – पुजारी ने संभाली बागडोर
गंज मुरादाबाद, उन्नाव।
विकासखंड क्षेत्र के ग्राम महोलिया स्थित प्राचीन शिव मंदिर, जो वर्षों से उपेक्षा और जंगल में तब्दील हो चुका था, अब फिर से श्रद्धालुओं का केंद्र बन गया है।
करीब 20 साल पहले इस मंदिर की देखरेख गोपी दास बाबा किया करते थे। उनके स्वर्गवास के बाद मंदिर वीरान हो गया और धीरे-धीरे झाड़ियाँ और गंदगी फैल गई। ग्रामीणों के आग्रह पर अब गांव के ही पुजारी जितेंद्र कुमार उर्फ बजरंगी ने मंदिर की बागडोर संभाल ली है।
सुबह-शाम नियमित पूजा-पाठ और साफ-सफाई के साथ मंदिर में फिर से रौनक लौट आई है। दोपहर में दर्जनों ग्रामीण मंदिर पर बैठकर आध्यात्मिक माहौल का अनुभव करते हैं।
यह मंदिर बेहद प्राचीन है और यहां श्रद्धालुओं की गहरी आस्था जुड़ी हुई है। हालांकि मंदिर परिसर का कुआं वर्षों पहले बंद हो चुका है और पानी की व्यवस्था नहीं है। पुजारी व ग्रामीण चाहते हैं कि यहां हैंडपंप लग जाए ताकि पानी की समस्या दूर हो सके और मंदिर का संरक्षण और भी बेहतर ढंग से हो।
अब गांववाले उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार और समाज दोनों मिलकर इस ऐतिहासिक शिव मंदिर के जीर्णोद्धार में सहयोग करेंगे।
उन्नाव से मंडल ब्यूरो विजय प्रताप की रिपोर्ट
#उन्नाव #गंजमुरादाबाद #शिवमंदिर #ग्रामीणसमाचार #धर्मआस्था #गोपीदासबाबा #जितेंद्रकुमारबजरंगी #मंदिरजीर्णोद्धार #हिंदुधर्म #ग्राममहोलिया #समाजसेवा #आस्था #धार्मिकसमाचार #IndiaNews #QPNews
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: