Indore Job Fair 2026 for 5th, 8th, 10th, 12th, ITI, Graduate, BE, B.Tech | Fair Date 02 Feb 2026
Автор: GOVT JOBS GURU
Загружено: 2026-01-29
Просмотров: 38
Описание:
#govtjobsguru
JOB DESCRIPTION
राज्य शासन के निर्देशानुसार इन्दौर जिले में जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय इन्दौर द्वारा आगामी 02 फरवरी को रोजगार मेला (युवा संगम कार्यक्रम) का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन शासकीय महाविद्यालय गुरुकुल परिसर रंगवासा रोड राऊ में प्रातः 10 बजे से 03 बजे तक सम्पवन्न होगा। इस आयोजन का उद्देश्य एक ही छत के नीचे रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप के अवसर उपलब्ध कराना है।
जिला रोजगार कार्यालय के उपसंचालक श्री पी.एस. मण्डलोई ने बताया कि उक्त रोजगार मेले में आवेदकों को कॅरियर बनाने का सुनहरे अवसर के साथ-साथ स्वयं का व्यवसाय प्रारम्भ करने के लिये लोन की प्रक्रिया संबंधी मार्गदर्शन भी दिया जाएगा।
COMPANIES PARTICIPATING
साथ ही रोजगार मेले में कई प्रतिष्ठित कम्पनियां जैसे- तिस्वा टेक्नोलॉजिज, आईसेक्ट, एसके फाईनेंस, फार्मा ग्रोथ, जस्ट डायल, ओशियन मोटर्स, मोजाईक प्रायवेट लिमिटेड, इंस्टास कनेक्ट्स, थर्ड आई सिक्यूरिटी, मेडप्लस, एसके-1 रिसोर्सेस आदि के 500 से अधिक रिक्त पदों की पूर्ति हेतु प्रारम्भिक रूप से चयन के लिए शामिल होगी। ये कम्पनियां डिजिटल मार्केटिंग, साईट इंजीनियर, क्वालिटी इंजीनियर, रिसेपनिस्ट, एच.आर., बैक ऑफिस, कम्प्यूटर ऑपरेटर, फार्मासिष्ट, सैल्स, बीपीओ, पैकेजिंग, हेल्पर, टेक्नीशियन जैसे- फिटर/टर्नर/मशीनिष्ट, वैल्डर आदि के विभिन्न पदों हेतु आकर्षक वेतन पर रोजगार प्रदान करने हेतु कम्पनियों के प्रतिनिधि आवेदकों के साक्षात्कार लेकर प्रारम्भिक रूप से चयन करेंगी।
AGE LIMIT
उक्त रोजगार मेले में 18 से 40 वर्ष के युवा शामिल हो सकते है।
EDUCATION
जिनकी शैक्षणिक योग्यता पाँचवीं/आठवीं/हाईस्कूल से लेकर स्नातकोत्तर बीई/बीटेक (सिविल/ मेकेनिकल/ इलेक्ट्रीकल) विषय में पास एवं तकनीकी योग्यता जैसे-आईटीआई/डिप्लोमा होना चाहिए।
DOCUMENTS
रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले युवा अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों एवं बायोडेटा की प्रतियां भी आवश्यक रूप से साथ लाना अनिवार्य है।
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: