म.प्र. जबलपुर मैरिज ब्यूरो कर रहे हैं धोखाधड़ी शादी के नाम पर भोले भाले लोगों की मजबूरियों का फायदा
Автор: Rajasthan India News1
Загружено: 2021-04-30
Просмотров: 11162
Описание:
मैरिज ब्यूरो कर रहे हैं धोखाधड़ी शादी के नाम पर भोले भाले लोगों की मजबूरियों का फायदा उठाकर उनके साथ ऑनलाइन ठगी करता है
( रिर्पोटर छगनलाल प्रजापत )
म.प्र. जबलपुर मे भोले भाले लोगों के साथ मैरिज ब्यूरो कर रहे हैं धोखाधड़ी---शादी के नाम पर भोले भाले लोगों की मजबूरियों का फायदा उठाकर उनके साथ ऑनलाइन ठगी की जाती है यह मध्य प्रदेश की जबलपुर के मैरिज ब्यूरो का नाम परिणय सूत्र के नाम से मैरिज ब्यूरो बता कर लड़के वाले को फोटो भेजते हैं यह लड़की है इनका नाम सोनम शर्मा है यह उदयपुर की निवासी है इस तरह यह मैरिज ब्यूरो बताते हैं वो फिर लड़की वाला से बात कर वाते हैं लड़की की मम्मी बोलती है आप पसंद आ गए है इस तरह भोले भाले लोगों को गुमराह करके बेवकूफ बनाते हैं उनसे ₹4000 ऑनलाइन मंगवाते हैं लड़के वाले जासा में आकर रुपए ऑनलाइन भेज देते है इस तरह भोले भाले लोगों के साथ ठगी के शिकार हो रहे हैं प्रशासन से निवेदन है कि आप ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करे मैरिज ब्यूरो के मोबाइल नंबर-6232589926 है जो यह पेटीएम नंबर है इन नंबर पर ही 4000 के पेटीएम करवाते हैं फिर यह नंबर लड़की वाले के नंबर देते हैं वे यह नंबर 6232402203 है जो इनके ग्रुप के ही है उनकी सहेली के नंबर होते हैं प्रशासन से निवेदन है आप ऐसे लोगों को सख्त से सख्त कार्रवाई करें इससे भोले भाले लोग ठगी के शिकार ना बने मैरिज ब्यूरो वाले इस लड़की का फोटो भेजते हैं उनका नाम है सोनम शर्मा निवासी उदयपुर बता कर बेवकूफ बनाते इनकी इंक्वारी करते हैं फोटो भी फर्जी
पैसे लेने के बाद लड़की वाले व मैरिज ब्यूरो वाले लड़के से बात नहीं करते इस तरह गुमराह करते है कैसे भी करके लड़के से ऑनलाइन पैसे ले लेते हैं यह लोग बिजनेस बना कर बैठे है ऐसे लोगों को आप सख्त से सख्त कार्रवाई करें
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क - 9649884301,
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: