कड़वी मगर सच्ची बातें
Автор: DeNit🕉️
Загружено: 2025-11-02
Просмотров: 38
Описание:
कड़वी मगर सच्ची बातें
पैसा ही एक ऐसी चीज है जिसके साथ लोग छुआछूत नहीं करते
बादलों को रोता देखा है क्या? आज देख लो
बदला हुआ व्हावहार सबको चुभता है पर बदलने की वजह कहा कोई पूछता है
श्री कृष्ण कहते हैं गीता में लिखा है घर कितना भी साफ हो धूल लग ही जाता है ठीक उसी तरह इंसान कितना भी अच्छा हो लोग भूल ही जाते हैं, हर किसी का सम मान करना जो अच्छे हैं वो साथ देंगे जो बुरे हैं वो सबक देंगे दोनों जरूरी है
सोचने वाली बात है एक बार सुनकर देखो
भगवान् का संतुलन भी कितना अजीब है सौ किलो अनाज का बोरा जो उठा सकता है वो खरीद नहीं सकता और जो खरीद सकता है वो उठा नहीं सकता
बात उसी से करो जो बात करना चाहता हो यू ही किसी के पीछे पढ़कर जलील न हो
अब दौर बदल गया है पहले झूठ बोलने से
पाप लगता था अब सच बोलने से आग लगता है
आज के जमाने में वक्त खराब हो तो कट जाता है पर मोबाइल फोन खराब हो तो वक्त ही नहीं कटता
क्या आपको ये पता है सावन में ही बारिश क्यू होता है?
क्या आपने किसी की ज़िन्दगी बदलने की कोशिश की क्या?
बस नज़रो का फेर है
रावण की नज़र होतो,
श्री राम भी गलत ही दिखेंगे
ज़िन्दगी और चाय एक जैसी होती है जैसे ही मजा आने लगता है तब ख़तम होजाती है
आज तक आपने कभी नहीं देखा होगा मेरा वादा है.. बाँस का इस तरह चलना
जीवन बांसुरी की तरह है इसमे अनेक छेद खालीपन है पर ठीकसे संचालन करनेपर जीवन मधुर संगीत की तरह हो जाएगी
क्या आपने कभी सोचा है आपको कौन पसंद करताजबुर होजता है जब उसके अच्छा होंने का लोग फायदा उठाने लगते है
सुख में फूलों नहीं और दुख मे भूलो नहीं
नियत साफ़ हो तो एक लोटा जल भी कुबूल है वरना दिखावे का तो छपन भोग भी फीजुल है
नियत साफ़ हो तो एक लोटा जल भी कुबूल है वरना दिखावे का तो छपन भोग भी फीजुल है
किसी ने बिलकुल सही कहा है
पहले मकान कचे और रिश्ते पक्के हुआ करते थे अब मकान पक्के है और रिश्ते कचेKya aapne socha aapki anteem icha kya hai
भगवान् मुझे इतना अच्छा मत बनाना की कोई मेरे लिए रोए
श्री कृष्ण कहते हैं कि इंसान की आदत है नहीं मिलने पर सब्र नहीं करता और मिल जाने पर कद्र नहीं करता
श्री कृष्ण कहते हैं सत्य कहो स्पष्ट कहोकहो ना सुंदर झूठ चाहे कोई खुश रहे या फिर दुनिया जायें रूठ
किसी ने सच कहा है समय निकाल कर जरूर सोचे
श्री कृष्ण कहते हैं संसार का सबसे कीमती तोहफा मित्र होता है जो पैसे से नहीं किस्मत से मिलता है
बदन पर लगे चोट आज नहीं तो कल भर ही जाते है पर मन मे लगे चोट कभी नहीं भरते
बदन पर लगे चोट आज नहीं तो कल भर ही जाते है पर मन मे लगे चोट कभी नहीं भरते
श्री कृष्ण कहते हैं जब सामने वाले को आपकी बात काटें की तरह चुभने लगे तो तोहफे में उनको खामोसी देदे
किसी के अंदर प्रेम जगा कर छोड़ देना उसके मृत्यु कर देने के बराबर होता है
श्री कृष्ण कहते हैं कि किसी से दिल लग जाए
ज़िंदगी सच में एक स्टेशन है
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: