उड़िसा से आये प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या शादी के लिए मृतिका बना रही थी दबाव
Автор: गज़ब गरियाबंद
Загружено: 2024-10-22
Просмотров: 66
Описание:
प्रेम प्रसंग का हुआ दर्दनाक अंत
-हत्या के मामले पर विन्द्रानवागढ चौकी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है परिजन के शिकायत पर पुलिस ने दो दिन में आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।जिले के पुलिस महकमे के मुखिया निखिल अशोक राखेचा के निर्देश पर एएसपी जितेन्द्र चंद्राकर और एसडीओपी बाजीलाल सिंह ने परिजनों के गुमशुदगी शिकायत के बाद एक टीम गठित कर मामले पर विवेचना शुरू कर दी।वहीं मामले पर पुलिस ने हत्यारा प्रेमी बालाराम मलिक और उसके दोस्त धनीराम नेताम को इकबाले जुर्म के बाद गिरफ्तार कर हत्या के आरोप में जेल भेज दिया है।
प्लान के मुताबिक हत्यारा ने युवती को पहले मिलने बुलाया,जंगल की ओर ले गया,उसके मना करने के बाद उसके साथ दुष्कर्म भी किया फिर गला दबाकर हत्या कर लाश को पास के खेत के कुंए में फेंक दी।इस मामले में उसका दोस्त भी शामिल था मामले का का पता तब चला जब गांव की एक महिला ने कुंए में तैरती लाश देखी।पुलिस को दिये बयान में आरोपी ने बताया उसकी प्रेमिका शादी का जबाब बना रही थी।
बाइट -बाजीलाल सिंह एसडीओपी मैनपुर
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: