Nawanshahr-Dushera utsav commeti,.
Автор: Eh Punjabi Lehar (India)
Загружено: 2025-10-02
Просмотров: 327
Описание:
जय श्री राम के जयकारो के बीच हुआ दशानन रावण परिवार का दहन
55 फीट का था रावण का पुतला, कुंभकर्ण 50, तो मेघनाद 45 फीट के
-मुख्य मेहमान विधायक डा. नछतर पाल, पं. अंबा दत्त व आप के हलका इंचार्ज ललित मोहन पाठक ने किए पुतले दहन
नवांशहर, 02 oct , 25
असत्य पर सत्य की विजय के महापर्व तथा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजयदशमी (दशहरा) पर्व वीरवार को स्थानीय चंडीगढ़ रोड पर स्थित आईटीआई के मैदान में दशहरा उत्सव कमेटी द्वारा विशाल 27वां दशहरा उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। आचार्य पं. अंबा दत्त व कार्तिक कौशल की देखरेख में रावण परिवार के पुतलों का दहन किया गया। सबसे पहले कमेटी सदस्यों से डा. हरकेश स्नेही द्वारा श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य मेहमान नवांशहर के विधायक डा. नछतर पाल, आप के हलका इंचार्ज ललित मोहन पाठक, डीएसपी राज कुमार विशेष रूप से शामिल हुए। उन्होंने दशहरे में सभी वर्गो के पहुंचने पर सबका आभार व्यक्त किया। विधायक डा. नछतर पाल व ललित मोहन पाठक ने कहा कि कि हमें अपने भीतर के रावण को खत्म करना चाहिए। हमें ऐसे पर्व राजनीति व जात-पात से ऊपर उठ कर मनाना चाहिए। दशहरे में रावण दहन का कार्यक्रम लगभग 6.15 बजे शुरू हुआ। आईटीआई मैदान में बैंड बाजे के साथ बारी बारी भगवान के स्वरुप लाए गए। वृंदावन कलाकार बाबा रमनदास व दविदंर के संवादों के साथ भगवान राम-लक्ष्मण की सेना का रावण की सेना के साथ युद्घ हुआ। सीता माता को रावण युद्ध के बाद भगवान राम अपने साथ ले गए। उसके बाद उसके बाद सुर्या अस्त से पहले पं. कार्तिक कौशिल ने मंत्रोच्चारण व जय श्री राम के जयघोष के बीच मेघनाद के पुतले का ललित मोहन पाठक तथा फिर कुंभकर्ण के पुतले को विधायक डा. नछतर पाल व रावण के पुतले को अग्नि भेंट पं. अंबा दत्त व अन्य कमेटी सदस्यों ने दहन किया। पुतलों को जलाने के साथ ही मैदान में जय श्री राम, हर-हर महादेव के जयकारों से आकाश गूंजने लगा। लोग मैदान से रावन परिवार के पुतलों की लकडियां भी भी घर ले गए। इस दौरान दशहरा उत्सव कमेटी के प्रधान डा. हरमेश पुरी, नगर कौंसिल प्रधान बलविदंर कौर, मुकंद हरि जुल्का, राजेश भारद्वाज, प्रो. मोद प्रकाश पाठक, दिनेश गौतम, गोपाल मोहन शारदा, अजीत सरीन, पार्षद परम सिंह खालसा, पार्षद गुरमुख नोर्द, अनिल बाली, महेश दत्ता, राजिदंर चोपड़ा, विनोद कुमार पिंका, बहादुर चंद अरोड़ा, पं. गोवर्धन दास, डा. हरकेश स्नेही, प्रिंसीपल एनबी जुल्का आदि कमेटी सदस्यों ने दशहरा उत्सव के सफल आयोजन के लिए शहरवासियों व प्रशासन का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन अंकुर जुनेजा, पवन हैडोवेट ने बाखूवी किया। मौके पर मार्किट कमेटी के चेयरमैन गगन अग्निहोत्री, अंकुश निझावन, परविंदर बत्रा, नवांशहर हलका का यूथ प्रधान निशानवीर सिह, जिला यूथ प्रधान लक्की लद्दड़, पार्षद सीस कौर बीका, प्रिंसीपल राजिंदर सिंह गिल, प्रिंसीपल ओमकार शींह मार, विपन कुमार, सुनील कुमार इत्यादि के साथ शहर के समस्थ धार्मिक संगठन, राजनैतिक सदस्य इत्यादि मौजूद रहे।
खेलें
स्थानीय आईटीआई मैदान में दशहरा उत्सव कमेटी द्वारा 27वें दशहरा मेले में कई दिलचस्प खेल आयोजन व जिमनास्टिक करवाए गए। मैचों के संबंध में स्टेज सचिव कमैंटर पवन हेंडोवेट, अंकुर जुनेजा, लाली जाडला, एमपी पाठक व प्रो. अजीत सरीन ने संयुक्त रुप से बताया कि दशहरा मेले के दौरान हुए लडकियों के कबड्डी मैच में कोटली थार की टीम ने हरियाणा की टीम को 26.5 -26 से हराया। इस दौरान हजारा सिंह जाडली (70 साल) ने साइकिल पर उल्टा सीधा चला कर, साइकिल पर कपडे उतार कर तथा एक बच्चे को साइकिल के पैडल पर बैठ कर साइकिल चला कर करतब दिखाए। अंग्रेज सिंह पट्टी ने दांतों से 80 किलो की बोरी उठाई, अर्जुन व योगी ने 200 लगातार दंड बैठक लगा कर सबको हैरान कर दिया। इसके साथ ही सुक्खा ने उल्टा खडा होकर तथा विशाल ने बैठकें लगाई। कुश्ती मुकाबलो में लडकियों में किरण ढिल्लों ने जग्गू को हराया। लडकों में सुखा ने संदीप चराण को, कालू बखलौर ने ओमी रोपड़ को, छीपी ने सुक्खा, हैप्पी जालंधर ने राजू समराला को हराया। सभी विजेताओं मुख्य मेहमान नवांशहर के विधायक डा. नछतर पाल, आप के हलका इंचार्ज ललित मोहन पाठक, नगर कौंसिल की प्रधान बलविंदर कौर, डीएसपी राज कुमार व एसएचओ अवतार सिंह व दशहरा उत्सव कमेटी सदस्यों द्वारा संयुक्त रुप से सम्मानित किया गया। वही में मेले में प्रभु राम व रावण की झांकियां लाने वाले वृंदावन के बाबा रमन दास व उनकी टीम को आकर्षक झांकियों के लिए स्मृति चिन्ह देकर तथा दशहरा उत्सव कमेटी पदाधिकारियों द्वारा गणमान्यों को सिरोपे देकर सम्मानित भी किया गया। मौके पर डा. हरमेश पुरी, मुकंद हरि जुल्का, राजेश भारद्वाज, प्रो. मोद प्रकाश पाठक, दिनेश गौतम, गोपाल मोहन शारदा, अजीत सरीन, पार्षद परम सिंह खालसा, अनिल बाली, महेश दत्ता, डा. हरकेश स्नेही, राजिदंर चोपड़ा, विनोद कुमार पिंका, बहादुर चंद अरोड़ा, पं. गोवर्धन दास, बलविंदर कुमार, आईटीआई प्रिंसीपल ओमकार शींहमार, प्रिंसीपल एनबी जुल्का, प्रिंसीपल राजिदंर गिल, परविदंर बत्रा, अंकुश निझावन इत्यादि मौजूद रहे।
INCREDIBLE INDIA
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: