RSSB VDO और परिचालक भर्ती 2024 : कार्यक्रम और दिशानिर्देश |
Автор: Educacao
Загружено: 2025-10-06
Просмотров: 1077
Описание:
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर
#topnews
#latestnews
#rssbcurrentupdate
#rssbexamdate
यपुर के विज्ञापन संख्या 03/2025 क्रमांक राजकाज 15702680 दिनांकः 16.06.2025 के द्वारा ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा-2025 एवं विज्ञापन संख्या 22/2024 क्रमांक राजकाज 12490090 दिनांकः 11.12.2024 के द्वारा परिचालक सीधी भर्ती परीक्षा-2024 के लिए आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गये थे।
उक्त परीक्षाओं का आयोजन निम्न तालिका में अंकित कार्यक्रमानुसार किया जावेगाः-
क्र.स.
परीक्षा का नाम
परीक्षा दिनांक
1
परीक्षा समय
ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा-2025
02.11.2025 (रविवार)
प्रातः 11.00 बजे से अपरान्ह 02.00 बजे तक
परिचालक सीधी भर्ती परीक्षा-2024
06.11.2025 (गुरुवार)
2
प्रातः 11.00 बजे से अपरान्ह 01.00 बजे तक
अतः उपरोक्त परीक्षा के अभ्यर्थियों को निम्नानुसार सूचित किया जाता है किः-
1. आवेदक यह सुनिश्चित कर लें कि वे बोर्ड कार्यालय की उक्त विज्ञप्ति के अनुसार निर्धारित पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता रखते हैं।
2. अभ्यर्थी अपने पहचान पत्र में फोटो यदि 03 वर्ष या उससे अधिक पुरानी है तो उसे अपडेट करा लिया जाना सुनिश्चित करें ताकि परीक्षा आयोजन के समय परीक्षा प्रवेश पत्र में प्रिंट फोटो का मिलान आपके मूल पहचान पत्र में फोटो से हो सके तथा आपको प्रवेश के समय कोई कठिनाई न हो। आपके मूल पहचान पत्र की फोटो का आपके चेहरे, प्रवेश पत्र की फोटो से मिलान होना आवश्यक है अन्यथा आपको परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जावेगी।
3. परीक्षा के अन्तर्गत प्रत्येक प्रश्न के आगे पाँच विकल्प/गोले दिए जायेंगे। पहले चार विकल्प/गोला A,B,C और D उपयुक्त उत्तर से संबंधित तथा पाँचवा विकल्प/गोला 'E' 'अनुत्तरित प्रश्न' से संबंधित होगा।
4. अभ्यर्थी को ओ.एम.आर. उत्तर-पत्रक पर, संबंधित प्रश्न क्रमांक के लिए सही उत्तर निर्दिष्ट करने हेतु A,B,C या D अर्थात पहले चार में से केवल एक विकल्प/गोला नीले बॉल पॉइन्ट पेन से गहरा कर भरना होगा। यदि अभ्यर्थी कोई प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है तो पाँचवा विकल्प/गोला 'E' को गहरा करना होगा।
5. यदि पांचों विकल्पों में से कोई भी विकल्प/गोला गहरा नहीं किया गया तो उस प्रश्न के अंक का 1/3 भाग काट लिया जावेगा।
6. 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में किसी भी विकल्प/गोले को अभ्यर्थी द्वारा गहरा नहीं किया गया तो उसे परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
7. प्रत्येक प्रश्न के लिए कोई एक विकल्प/गोला भरा है या नहीं, यह सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवार को 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा।
8. उक्त परीक्षाओं के लिए "प्रोविजनल ई प्रवेश पत्र" बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड करने की दिनांक यथासमय सूचित कर दी जावेगी। बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों को अलग से प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किये जायेंगे
.
.
.
.
.
.
join channel
/ @educacao2016
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: