कुलदीप बिश्नोई को निपटाने में लगा दुष्यंत चौटाला ?
Автор: Vishwaprem News
Загружено: 2022-10-27
Просмотров: 9636
Описание:
आदमपुर के दंगल में चुनावी खेल में उम्मीदवारों के पुरे पसीने छूट रहे हैं सब पार्टियां चुनाव जीतने के लिए पुरा जोर अजमाइश कर रही है इनेकि अखाड़ा में पसीना बहा रही है पर इस खेल में भाजपा का साथी नजर नहीं आ रहा है कहीं उसका साथी कुलदीप बिश्नोई को निपटाने में तो नहीं लगा है क्योंकि भजनलाल की विरासत में युवा पीढ़ी आगे आ रही है। इससे पहले देवीलाल की विरासत के दो युवा दुष्यंत और दिग्विजय प्रदेश की राजनीति में हैं और वो भव्य बिश्नोई को अपने लिए खतरा माना रहे हो और वो तभी चुनाव प्रचार में नहीं हो ? इसके इलावा दुसरा कारण यह भी हो सकता है की दुष्यंत चौटाला भाजपा को ही सबक सिखाना चाहता हो की भाजपा की सरकार में एक बैसाखी मैंने दी हुई है और हमें ही चुनाव के दौरान टिकट नहीं दी जाती है और ना ही पहले जजपा के नेताओं की प्रोटोकॉल में जगह दी बाद में मात्र दुष्यंत चौटाला की फोटो लगाई है।
@adampur
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: