एनटीपीसी के आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच हुए झड़प में20जवान घायल ,दोदर्जन रैयतभी
Автор: Maa Ambe News
Загружено: 2022-03-08
Просмотров: 120
Описание:
Slug-एनटीपीसी के आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच हुए झड़प में 20 जवान घायल,दो दर्जन रैयत घायल
Anchor: एनटीपीसी प्रबंधन से 3 सूत्री मांगों को पिछले 14 माह से लगातार चल रहे धरना के बीच कल आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच हुए झड़प में जमकर पत्थरबाजी हुई। इस दौरान लगभग 4 घंटों तक धरना स्थल रणक्षेत्र में तब्दील रहा। घटना के बाद मौके पर डीआईजी नरेंद्र सिंह समेत चतरा एसपी व डीसी ने घटनास्थल पर कैम्प कर के उपद्रवियों को पकड़ने को लेकर छानबीन की जा रही है। आपको बता दें कि एनटीपीसी के आंदोलनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई झड़प में पुलिस के 20 जवान घायल हो गये जबकि दो दर्जन से अधिक आंदोलनकारी और ग्रामीण भी घायल हो गये। घटना के बाद घायल पुलिस के जवानों का इलाज एनटीपीसी अस्पताल में कराया जा रहा है जबकि घायल आंदोलनकारियों और ग्रामीणों का इलाज टंडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है। वहीं पुलिस ने पत्थरबाजी और एनटीपीसी में कार्यरत सिम्पलेक्स कम्पनी के वाहनों में आगजनी करने के आरोप में 100 नामजद व 500 से अधिक अज्ञात लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पत्थरबाजी में शामिल 6 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है। एनटीपीसी में कार्यरत सिम्पलेक्स कम्पनी में हुए आगजनी में 50 से अधिक छोटे बड़े वाहन जलकर राख हो गये है।
बाईट-पौलूस कुमार,एचआर, सिम्पलेक्स कम्पनी
बाईट-हिमांशु सिंह, कर्मचारी सिम्पलेक्स कम्पनी
एनटीपीसी के विस्थापित भुरैयत और पुलिस के बीच हुई झडप,जमकर दोनों पक्षों बीच के बीच हुआ पथराव
पथराव में दर्जनों जमीन दाता महिला एवं पुरुष हुए बुरी तरह से जख्मी एवं कई जवान भी हुवे घायल
इस झड़प में कई निर्दोष राहगीर भी हुए चोटिल
सिंपलेक्स कंपनी के दर्जनों गाड़ियां जलकर हुई खाक
Anchor:एनटीपीसी से तीन सूत्री मांगों को लेकर चल रहे 14 माह से लगातार धरना प्रदर्शन जारी रहा है।कल अचानक आंदोलनकारियों के बीच सोमवार को धरना स्थल दो घंटा के लिये रणक्षेत्र मे बदल गया। बताया गया कि आदोलनकारी और पुलिस के जवानो के बीच जमकर झडप हुई और दोनो तरफ से घंटो पथराव चलता रहा। इस दौरान आदोलन कारियो ने आधा दर्जन वाहनो को भी फूक डाला। वही पुलिस ने धरना स्थल मे लगे टेंट पंडाल को कबाड़ दिया। बताया कि पुलिस के लाठी चार्ज करने से कुछ आदोलनकारी जख्मी भी हो गए। आंदोलनकारी और प्रशासन के बीच की स्थिति पूरी तरह तनाव में है। जवान और आदोलनकारी आमने सामने है। जानकारी के अनुसार एनटीपीसी से तीन सूत्री मांगो को लेकर आदोलनकारी 11 जनवरी 21 से आदोलन कर रहे हैं। इसी बीच सोमवार को एनटीपीसी गेट पर आदोलनकारी किसी वाहन को प्रवेश नहीं करने दे रहे थे।इसी बीच तीन बजे दिन पुलिस के जवानो ने आदोलन कारियों से पहले हटने को कहा पर नहीं मानने पर प्रशासन के द्वारा आंदोलनकारियों के बीच लाठीचार्ज कर दी। जिससे भगदड मच गयी। डेढ घंटे तक जमकर दोनो तरफ पथराव हुआ। इसी बीच पुलिस के अनुसार उग्र आंदोलनकारियो ने एनटीपीसी संबंध सिम्लेक्स कंपनी के आठ से अधिक हाइवा को फूक दिया। बताया गया कि दोनो तरफ से पथराव के बीच पुलिस ने दर्जनो आसू गैस भी छोडे। घटना स्थल पर तनाव बना हुआ है। कई आंदोलनकारियों महिलाएं एवं पुरुष के माथा फटी ,हाथ टूटी और अन्य कई घायल है हुए जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्हें भर्ती कराया गया है जिसका इलाज चल रहा है।
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: