वास्तु शास्त्र - घर के मुख्य दरवाजे पर ना करें ये कार्य वरना संकटों से घिरा रहता है घर परिवार
Автор: vlogger Abhay pathak
Загружено: 2024-01-13
Просмотров: 695
Описание:
#वास्तुशास्त्रघरकेमुख्यदरवाजेपरनाकरेंयेकार्यवरनासंकटोंसेघिरारहताहैघरपरिवार
#वास्तुशास्त्र #वास्तुटिप्स
#वास्तुकेअनुसारघरकेमुख्यद्वारपरयेचीजेंरखनामानाजाताहैशुभआतीहैसुखसमृद्धि
#VastuTips
#घरकेमेनगेटसेखुलताहैकिस्मतकादरवाजाकभीनाकरेंयेकाम
#घरकेमुख्यदरवाजेपरक्याकरनाचाहिए
#घरकेमुख्यद्वारपरक्यानहींहोनाचाहिए
Vastu Tips: धार्मिक मान्यताओं में घर के मुख्य द्वार को ही लक्ष्मी आगमन का मार्ग बताया जाता है. ऐसे में घर के द्वार से जुड़े वास्तु पर ध्यान दिया जाए तो घर में खुशहाली और समृद्धि के दरवाजे खुल सकते हैं.
Vastu Shastra: घर का मुख्य द्वार घर के सबसे महत्वपूर्ण हिस्सों में से एक होता है. यह घर का वह भाग है जहां से बाहरी लोग आपके घर में प्रवेश करते हैं और आप घर से बाहर निकलते हैं. धार्मिक मान्यताओं में घर के मुख्य द्वार (Main Gate) को ही लक्ष्मी आगमन का मार्ग बताया जाता है. माह त्योहारों का चल रहा है, ऐसे में घर के द्वार से जुड़े वास्तु पर ध्यान दिया जाए तो घर में खुशहाली और समृद्धि के दरवाजे खुल सकते हैं. आइए जानते हैं मुख्य द्वार से जुड़े कौनसे वास्तु टिप्स (Vastu Tips) हैं जिनपर ध्यान दिया जाना चाहिए और वे कौनसी चीजें हैं जो दरवाजे के पास रखनी या सजानी शुभ मानी जाती हैं.
घर के मुख्य द्वार की दिशा की बात करें को वास्तु शास्त्र के अनुसार दरवाजा उत्तर, उत्तर-पूर्व, पूर्व या पश्चिम दिशा में होना शुभ माना जाता है. मुख्य द्वार बनवाते समय इस बात का खास ख्याल रखने की सलाह दी जाती है कि यह दरवाजा घर के बाकि दरवाजों से बड़ा होना चाहिए, साथ ही यह घड़ी की दिशा में खुलना चाहिए. निम्न उन चीजों की सूची है जिन्हें घर के मुख्य द्वार पर रखना अच्छा माना जाता है.
घर में समृद्धि के आगमन के लिए घर के मुख्य द्वार पर गणपति बप्पा की प्रतिमा रखना शुभ मानते हैं. माना जाता है कि घर के मुख्य द्वार पर गणपति (Ganpati) की प्रतिमा लगाने से घर में शुभ-लाभ आते हैं और घर खुशहाली का केंद्र बन जाता है.
वास्तु की माने तो, घर के मुख्य द्वार पर भगवान गणेश की प्रतिमा या फोटो लगाना बहुत ही शुभ होता है.
गुरु साईं बाबा की प्रतिमा लगाने से घर में सुख समृद्धि आती है।
जब बात शुभ चिन्हों की हो तो स्वास्तिक का नाम लिया ही जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि पूजा-पाठ में भी स्वास्तिक बनाया जाता है और यह चिन्ह वास्तु दोष दूर करने में भी सहायक है. खासतौर से पीले या लाल रंग से बने स्वास्तिक को शुभ माना जाता है.
मुख्य द्वार के पास तुलसी का पौधा रखना शुभ माना जाता है. इस पौधे को इसके औषधीय गुणों के लिए तो जाना ही जाता है लेकिन धार्मिक मान्यताओं में इसका महत्व कई गुना अधिक है. तुलसी (Tulsi) को भगवान विष्णु की प्रिय मानते हैं और इस चलते द्वार पर तुलसी रखने पर मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं. इसके अलावा तुलसी का पौधा सकारात्मकता का प्रतीक भी होता है.
पीपल, आम और अशोक के पत्तों की माला बना कर घर के मुख्य दरवाजे में बांधना शुभ होता है.
अशोक का पेड़ अनार का पेड़ लगाने से शुभ फल प्राप्त होता है घर परिवार सुख समृद्धि यश कीर्ति पद प्रतिष्ठा प्राप्त करता है.
दरवाजे के आस पास डस्टबिन, गंदगी और कबाड़ नहीं रखना चहिए. इससे पारिवारिक उन्नति बाधित होती है. धन हानि एवं नुकसान भी होता है.
मुख्य दरवाजे पर गंदगी नहीं होना चाहिए गंदगी होने से निर्धनता रोग दोष आती है।
मुख्य द्वार या घर के सामने कोई गड्ढा या कीचड़ नहीं होना चाहिए.
Disclaimer-
Copyright Disclaimer under Section 107 of the copyright act 1976, allowance is made for fair use for purposes such as criticism, comment, news reporting, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favour of fair use.
डिसक्लेमर
'इस वीडियो में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें।
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: