बा-बापू जी को घर छोड़ते देख काली की तरह फटेगा अनुपमा का गुस्सा, नए एपिसोड में होंगे ये 3 हंगामे...
Автор: Play Tv
Загружено: 2024-07-08
Просмотров: 1271
Описание:
#anumpa #rupaliganguly #sudhanshupandey #gauravkhanna #playtv #tvupdates #trending #viralvideo #shortvideo2024
टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों ढेर सारे ड्रामे चल रहे हैं। सीरियल में जबरदस्त हंगामे के बीच टीटू और डिंपी की शादी हो गई है, जिस वजह से हर कोई खुश है, लेकिन शाह हाउस की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि वनराज ने बिल्डर से टोकन मनी ले ली है। वनराज घर के लिए अनुपमा से भी बात करता है, लेकिन हसमुख यानी बापू जी सबकुछ सुन लेते हैं और वह वहां से चले जाते हैं। बापू जी और बा अगले ही दिन घर छोड़ने का फैसला लेते हैं। दूसरी तरफ अनुज बार बार अनुपमा से बात करने की कोशिश करता है, लेकिन अनुपमा उसकी एक नहीं सुनती। अपकमिंग एपिसोड में क्या क्या होने वाला है। आइए आपको बताते हैं। टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि वनराज को बिल्डर का मैसेज आता है और वह घबरा जाता है। इस दौरान काव्या को उस पर शक हो जाता है लेकिन वनराज बात टाल देता है। इसके बाद अनुज आध्या के रूप में जाता है और अनुपमा वहां से निकल जाती है। अगले दिन किंजल अनुज के लिए ग्रीन टी लेकर जाती है और उसे अनुपमा से बात करने के बारे में समझाती है। ये सब कुछ आध्या सुन लेती है और डर जाती है। इसी दौरान पाखी अपने दोस्तों को घर के बाहर खड़ी होकर शाह हाउस की जगह बनने वाले टावर के बारे में बताती है, जिसमें उसका एक पेंटहाउस होगा। ये सब कुछ काव्या सुन लेती है और वनराज को झटका देते हुए अपना हिस्सा मांग लेती है। ये सुनकर वनराज के चेहरे का रंग बदल जाता है। सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि बा और बापू जी घर छोड़कर चले जाते हैं और किसी को बताते भी नहीं है। पहले डिंपी रूम का दरवाजा बजाती है और फिर एक-एक करके सब आ जाते हैं। इस दौरान अनुपमा जब रूम खोलकर चेक करती है तो पता चलता है कि बा और बापू जी घर छोड़कर चले गए हैं। ये समझते ही अनुपमा का गुस्सा वनराज पर फट पड़ता है। वह घर में सबको बताती है कि कैसे पाखी की बकवास के बाद बा और बापू जी का बर्ताव बदल गया। वह वनराज को भी सुनाती है कि उसने बापू जी से घर की बात छुपाई, जिस वजह से वह दुखी होकर चले गए हैं। अनुपमा बापू जी को फोन भी करती है, लेकिन हसमुख फोन उठाता है और कोई जवाब नहीं देता।
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: