जो बीत गया है वो अब दौर न आएगा | ये वीडियो देखकर आपकी आंखों में आंसू आ जाएगा | 90s ka bharat
Автор: SECRET GYAN TV
Загружено: 2025-08-21
Просмотров: 522
Описание:
भारत में Smartphones आने से पहले की जिंदगी | mobile के smart होने के बाद कैसे बदल😒 गए लोग ?
भारत में Smartphones आने से पहले की जिंदगी | 90 के दशक का सुनहरा दौर ।
मित्रों, वक्त के साथ सब कुछ बदलता जाता है और ये बदलाव जरूरी भी होता है क्योंकि बदलाव से उन्नति के मार्ग विकसित होते हैं | लेकिन की हुई पुरानी यादें , पुरानी की हुई जिंदगी की यादें दिमाग में हमेशा जीवित रहती हैं । मित्रों आज का समय टेक्नोलॉजी का युग है आदमी अब कुर्सी पर बैठा रहता है और सारा काम मशीन कर रही है , अब देखो मोबाइल विकसित होते होते स्मार्टफोन बन गया । और स्मार्टफोन में दुनिया की साड़ी चीज चंद सेकंड में आपके सामने हाजिर हो जाती हैं । लेकिन मित्रों स्मार्टफोन आने के बाद स्मार्टफोन ने टीवी रेडियो और सिनेमा को निगल लिया , 90 के दशक का जीवन जीने वाले लोग टीवी रेडियो और सिनेमा कभी नहीं भूल पाएंगे क्योंकि वह दौर था जब मनोरंजन इतना आसान नहीं हुआ करता था मनपसंद गाना आधुनिक तुरंत नहीं सुन सकता था नहीं अपनी मनपसंद की फिल्म मूवी तुरंत देख सकता था ,। अपने मनपसंद के गाने फिल्म या मूवी देखने सुनने के लिए उसको पहले से प्लानिंग करनी पड़ती थी व्यवस्था करनी पड़ती थी। 90 के दशक में डाक विभाग की प्रसिद्धि और उसका काम काफी सराहनीय होता जा रहा था डाक विभाग एक दूसरे की चिट्ठियां और संदेशों को आपस में आदान प्रदान ही नहीं करता था बल्कि आवश्यकता अनुसार लोगों के द्वारा भेजे गए पैसों को मनी ऑर्डर के रूप में उनके अपनों तक पहुंचाता था | उसे समय टेलीफोन तो आ चुका था लेकिन यह केवल अमीरों के घरों तक ही सीमित था बाकी गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार अपनों का हाल चाल लेने के लिए पूरी तरह से डाक विभाग के ऊपर निर्भर था। आई वीडियो में 90 के दशक की सुनहरी यादों का दौर ।
मित्रों वीडियो को लाइक जरुर करें और हमारा उत्साह वर्धन के लिए एक प्यारा सा कमेंट जरुर करें हम आपका सदेव आभारी रहेंगे और आपके लिए अच्छे अच्छे वीडियोलाते रहेंगे ।
वीडियो को पूरा देखने के लिए आपका आभार
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: