भादरा के उपखंड कार्यालय के सामने बलवान पुनिया का विरोध प्रदर्शन । Balwan Poonia || Bhadra Live
Автор: BHADRA LIVE - भादरा लाइव
Загружено: 2025-07-30
Просмотров: 13768
Описание:
स्मार्ट मीटर नहीं लगने देंगे स्मार्ट मीटर से कर रहे है जनता का शोषण -कामरेड बलवान पूनिया
बुधवार को माकपा तहसील कमेटी भादरा ने। पूर्व विधायक कॉमरेड बलवान पूनिया के नेतृत्व में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्मार्ट मीटर के खिलाफ भगत सिंह चौक से इकट्ठा होकर बाजार के मुख्य मार्गो से रैली निकालते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुंचे और उपखंड कार्यालय के आगे सभा की माकपा ने स्मार्ट मीटर के खिलाफ आक्रोश जताया स्मार्ट मीटर के खिलाफ भादरा कसबे के हजारों की संख्या में किसान नौजवान व बिजली उपभोक्ताओ ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया
स्मार्ट मीटर के खिलाफ प्रदर्शन में भादरा के पूर्व विधायक कॉमरेड बलवान पूनिया सभा को संबोधित करते हुए कहां थी स्मार्ट मीटर हरगिज़ बर्दाश्त नहीं करेंगे और कहा की केंद्र और राज्य की सरकार बड़े पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए स्मार्ट मीटर के माध्यम से आम आदमी किसान मजदूर व्यापारी कर्मचारी सबको लूटना चाहती है और अपने पूंजीपति साथियों को मुनाफा पहुंचना चाहती हैं कॉमरेड पूनिया ने स्मार्ट मीटर के नुकसान भी बताए और कहा कि हनुमानगढ़ जिले में एक भी स्मार्ट मीटर नहीं लगने देंगे और माकपा तहसील सचिव जे पी ढाका ने सभा में बोलते हुए मौजूदा विधायक और प्रशासनिक व्यवस्था पर जमकर निशाना साधा और कहा कि भादरा का शासन ओर प्रशासन आम लोगों की जेब पाड़ने का काम कर रहा है और मंच के माध्यम से सुरजीत बिजारणियां पंचायत समिति सदस्य ने आम लोगों को स्मार्ट मीटर की लड़ाई को एक जुट होकर लड़ने की अपील की
सभा को संबोधित पंचायत समिति उपप्रधान बलवान फगेडियां ,माकपा जॉन प्रभारी पारस डूडी ,पूर्व सरपंच अमिलाल मूड, पार्षद लीलूराम जी तैनान, पूर्व प्रधान धर्मपाल मेघवाल, रामेश्वर ढाका sfi के पूर्व राज्य उपाध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए स्मार्ट मीटर के खिलाफ आक्रोश जताया सभा में पूर्व एवं मौजूदा जनप्रतिनिधियों सहित पार्षद, सरपंच गण एवं हजारों किसान एवं नौजवान मौजूद रहे
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: