गर्मियों के फूलों के पोधें जो आसानी से नर्सरी में मिल जाते है
Автор: naturewalaa
Загружено: 2024-05-04
Просмотров: 19
Описание:
balsam cosmos gaillardia gomphrena portulaca french marigold sunflower zinnia kochia
पोर्टुलाका_पौधा_कैसे_लगाएं_कौन_सी_खाद्य_दे।
☘️#पूरी_गर्मियां_फूलों_से_भरा_रहेगा। #पोर्टुलाका का पौधा,जाने कैसे लगाएं कौन सी खाद्य दे। पूरी जानकारी इसके केयर के बारे में☘️
#नाम: पोर्टुलाका को और भी बहुत से नामो से जानते है जैसे
पोर्टुलाका , दस बजिया फूल, नोबची #Moss_Rose
10 बजिया फूल या नौबजिया फूल, दोपहर खिड़ी, नोबची घास, गुल दुपहरी, घड़ी फ्लावर भी कहा जाता है। पोर्टुलाका को इंग्लिश में 9 o’clock or 10 o’clock flower, #Sun_Rose, #Moss_Rose के नाम से भी जाना जाता है
🌿पोर्टुलाका का बोटैनिकल नाम पोर्टुलाका ग्रैंडिफ्लोरा (Portulaca Grandiflora) है। इसके फूल हर रोज सुबह की धूप के साथ खिलते हैं और सूर्यास्त के बाद बंद होने लगते हैं। ऐसी मान्यता है कि नोबची फूल का पौधा घर में लगाने शुभ माना जाता है
🌿इस बहुत ही खूबसूरत फूल वाले पौधे को आप लॉन के किनारे क्यारियों, गमले, में आसानी से लगा सकते हो और यह पौधा कटिंग से और बीज से आसानी से लग जाता है
🌿इसमें बहुत से कलर आते हैं जैसे: जैसे लाल, ऑरेंज, क्रीम, बैंगनी, सफ़ेद, पीला, गुलाबी, बैंगनी लाइट पिंक आदि।
🌿पोर्टुलाका की देखभाल | #Portulaca Care🌿
पोर्टुलाका (#Portulaca) किसी भी तरह की मिटटी में लगाया जा सकता है, पर बलुई मिट्टी हो तो अच्छा रहेगा। इसे गमले में लगायें तो ध्यान रखें कि पानी न रुके और खुली धूप मिले.
🌿इसे रोज-रोज पानी देने की जरुरत नहीं है और जब पानी दें तो भी बहुत ज्यादा की आवश्यकता नहीं है। ज्यादा पानी देने से इसकी जड़ें सड़ने लगेंगी। इसलिए पानी रोज नहीं देना चाहिए
🌿पोर्टुलाका कैसे लगायें |
अगर आप पोर्टुलाका के बीज (Portulaca Seeds) लगा रहे हैं तो इन बातों का ध्यान दें। बीज बहुत गहरे दबाने की जरुरत नहीं है. जमीन 1-2 इंच खोदकर भुरभुरी कर लें, फिर बीज फैला दें। अब हाथ मिटटी पर ऐसे घुमाएँ कि बीज मिट्टी में हल्का सा मिक्स हो जाएँ।
इसके बीज को अंकुरित होने में सूर्य के प्रकाश की भी आवश्यकता होती है इसीलिए ये अंदर दबाये नहीं जाते। इसके बाद पानी का छिड़काव कर दें। 10 से 14 दिन में पौधे बनना शुरू होने लगेंगे। इस बीच जब भी मिटटी सूखी लगे तो पानी का छिड़काव कर दें। बहुत ज्यादा पानी से तर करने की आवश्यकता नहीं है।
🌿अगर क्यारी में पोर्टुलाका का पौधा लगा रहें हैं तो 6-7 इंच के अंतर पर लगायें। अगर गमले में कटिंग लग रहे हैं तो एक डेढ़ इंच की कटिंग आसानी से लग जाती है और क्योंकि यह फैलती है एक तरह की घास है तो थोड़ी दूरी पर लगाएं पोर्टुलाका के फूल तितली और मधुमक्खियों को भी आकर्षित करते है और आपके बगीचे को खुशनुमा बनाते हैं।
🌿पौधा_कैसे_लगाएं
🌿नर्सरी से लाने के बाद कैसे और किस मिट्टी में लगाएं
एक हिस्सा आपको मिट्टी लेनी है कोई भी मिट्टी चलेगी एक हिस्सा बालू यानी कि देता और एक हिस्सा गोबर खाद तीनों को बराबर मात्रा में अच्छी तरह से मिक्स कर ले और फिर पौधा लगा दे पूरी साल आपको फूलों की कमी नहीं होगी और इसमें 3 महीने के अंतराल में गोबर खाद दे सकते हो अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो ✅लाइक और अपने फ्रेंड दोस्तों को शेयर🌹 जरूर करें धन्यवाद 🙏
#पोर्टुलाका #moss_grass #flowers #
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: