गुप्ता धाम दर्शन करने गए शख्स लापता,बेटियों कोअनहोनी की आशंका..
Автор: ApanBihar
Загружено: 2025-07-28
Просмотров: 729
Описание:
#biharnews #missingcase #dgpbihar #biharpolice #rohtasnews #ROHTASPOLICE #apanbihar
#बिहार के रोहतास में गुमशुदगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।वहीं पुलिस की कार्रवाई भी शून्य सी नजर आती है ऐसे में यही कारण है कि दिन पर दिन लोगों का पुलिस - प्रशासन पर से विश्वास उठता जा रहा है ताजा मामला जिले के डालमियानगर का है जहां गुप्ता धाम के दर्शन करने गए एक शख्स पिछले 16 जुलाई से ही लापता है वही सबसे हैरत की बात यह है कि परिवार के लोग जब नजदीक के थाने में शिकायत करने गए तो आरोप है कि उनका आवेदन तक नहीं लिया गया। मामला डालमियानगर इलाके के रत्तु बिगहा का है।
बताया जाता है कि डालमिया नगर इलाके के रहने वाले रघुवर सिंह पिछले 16जुलाई को बाइक पर सवार होकर गुप्ता धाम के दर्शन करने गए थे लेकिन तीन दिनों बाद भी वह घर नहीं लौटे तो परिवार जनों को अनहोनी की आशंका हुई ऐसे में परिवार वालों ने नजदीक के ही थाने में गुम होने की शिकायत करने पहुंचे तो पुलिस कर्मियों ने वहां शिकायत दर्ज नहीं की और डांट कर भगा दिया ।
लापता की पत्नी ने बताया कि गांव के ही दो लोग उन्हें बाइक पर बिठाकर गुप्ता धाम के दर्शन करने ले गए थे लेकिन वह घर नहीं लौटे इसी बीच अनहोनी की आशंका हुई तो वह लोग पहले तो अपने स्तर से खोजबीन किया लेकिन फिर भी कुछ पता नहीं चला तो डालमियानगर थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे लेकिन पुलिस कर्मियों ने उनकी बात नहीं सुनी और नहीं आवेदन तक लिया ऐसे में उन्होंने रोहतास के एसपी रौशन कुमार से मिलकर शिकायत की तो उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी भी तरह से उनके पति को ढूंढ कर लाया जाएगा ।
इतना ही नहीं पत्नी मालती देवी ने आरोप लगाया कि डालमिया नगर थाने से लेकर चेनारी थाने तक भी शिकायत की गई लेकिन पुलिस का रवैया टालमटोल का रहा और फिर आखिरकार अब तक उनका पता नहीं चला तब जाकर खुद चारों बेटियां की पिता को ढूंढने गुप्ता धाम की निकल पड़ी।
बड़ी बेटी बेटी उषा बताती है कि हम पांच बहने हैं और पुलिस प्रशासन से जिस तरह की सहायता की उम्मीद की गई थी मिली नहीं। तब खुद के स्तर से ही गुप्ता धाम तथा पनियारी घाट तक जाकर पिता की खोजबीन की लेकिन उनका अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है ऐसे में आशंका है कि कही उनकी हत्या तो नहीं कर दी गई।
रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि पीड़ित की बेटी व पत्नी जनता दरबार में मिलने पहुंची थी उन्हें आश्वस्त किया गया है कि किसी भी कीमत पर उन्हें ढूंढ लाया जाएगा पनिहारी घाट से लेकर गुप्ता धाम तक स्पेशल टीम गठित की गई है टीम किसी भी तरह ढूंढ लाने में सफल होगी ।
बताते चले की रघुवर सिंह की 4 बेटियां हैं तथा दो बेटे बाहर में रहकर नौकरी करते हैं जिससे परिवार का खर्च चलता है अब घर के मुखिया ही जब लापता हो जाए तो फिर परिजनों पर दुख का पहाड़ किस तरह से टूट पड़ेगा यह समझा जा सकता है बहरहाल परिवार का रो रो कर हाल बेहाल है।
रोहतास पुलिस की कार्यशाली पर उठे सवाल ।
बता दें कि डेहरी इलाके के ही नील कोठी के रहने वाले दो 11 वर्षीय शाहिद तथा 9साल का बच्चा रेहान का पिछले दो हफ्ते बाद भी अब तक सुराग नहीं मिल पाया है ऐसे में परिजनों का आरोप है कि पुलिस हाथ पैर हाथ घर बैठी हुई है।
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: