Rewa | Goonj Mahotsav 2025 | Kathak Workshop | Malti Shyam
Автор: Shabd Sanchi Vindhya
Загружено: 2025-06-21
Просмотров: 646
Описание:
विंध्य क्षेत्र की जनता को भारतीय शास्त्रीय शैली से रूबरू कराने और कथक के प्रति लोगों को जागरूक कराने के लिए रीवा में हर साल कथक वर्कशॉप का आयोजन किया जाता है. जहां हर उम्र के लोगों को कथक का प्रशिक्षण देने के अलावा उन्हें अपनी परफॉर्मेंस देने के लिए मंच दिया जाता है. कथक गुरु मालती श्याम के रीवा आने और 26 जून को होने वाले गूँज महोत्सव की तैयारियों को देखने के लिए हमारी टीम कथक वर्कशॉप पहुंची जहां इस कार्य्रकम की आयोजक सीमा श्रीवास्तव और कथक टीचर बदल बैरिहा सहित टीम के अन्य सदस्यों से हमारी बात हुई. इस प्रोग्राम की खास बात ये है कि इसमें कथक गुरु मालती श्याम भी अपनी टीम के साथ परफॉर्म करने वाली हैं.
Produced By: Shabd Sanchi
Edited By: Neeraj
गुरु मालती श्याम, विश्वप्रसिद्ध कथक नृत्य गुरु पद्मविभषण पंडित बिरजू महाराज की वरिष्ठ शिष्या हैं. वे लखनऊ घराने से ताल्लुख रखती हैं. कथक मालती श्याम के जीवन का अभिन्न हिस्सा रहा है. 26 जून को शाम 5 बजे से रीवा के कृष्णा राजकपूर ऑडोटोरियम में 'एक शाम कथक के नाम' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमे कथक गुरु मालती श्याम की खास प्रस्तुति देखने को मिलने वाली है. आप भी अपने परिवार के साथ इस खास कथक परफॉर्मेंस को देखने के लिए जा सकते हैं और दूसरों तक ये जानकारी पहुंचाने के लिए हमारे वीडियो को शेयर कर सकते हैं.
#rewa #goonj #goonjmahotsav2025 #maltishyam
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: