संविधान क्या है, कैसे बना? | Podcast |
Автор: Margdarshak - The Mastermind
Загружено: 2025-12-07
Просмотров: 203
Описание:
यह वीडियो संविधानिक भागीदारी को लेकर एक सीधी और जरूरी बात रखता है.
हमारे देश में संविधान संशोधन का अधिकार पूरी तरह तंत्र के हाथ में है. जनता के नाम पर चलने वाली लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता का ही इसमें सीधे शामिल न होना सही नहीं लगता. संविधान जनता का है और उसे बदलने या सुधारने का अधिकार भी जनता के पास होना चाहिए.
इसी सोच से “संविधान सभा” नाम का एक स्वतंत्र मंच शुरू किया जा रहा है. इसका उद्देश्य है कि किसी भी वर्ग, जाति, आयु या लिंग से ऊपर उठकर हर नागरिक संवैधानिक मुद्दों पर विचार रख सके, सवाल पूछ सके और समाधान सुझा सके.
यह मंच खुले संवाद पर आधारित होगा. बातचीत ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों रूपों में होगी. हर तीन महीने पर बैठकें रखी जाएंगी ताकि चर्चा स्थायी और जिम्मेदार बनी रहे.
अगर आप मानते हैं कि संविधान पर चर्चा सिर्फ विशेषज्ञों या सत्ता के कमरों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, तो इस पहल का हिस्सा बनें.
👉 संविधान सभा का सदस्य बनने के लिए रजिस्टर करें: https://www.sanvidhansabha.info/
आपके सुझाव और भागीदारी इस यात्रा की ताकत हैं.
👇 कमेंट में अपने विचार लिखें और चैनल को सब्सक्राइब करें ताकि आगे की बैठकों और अपडेट्स की जानकारी आपको मिलती रहे.
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: