कहां कहाँ हमला करेंगे ट्रंप, क्यों डरी हुई है दुनिया ट्रंप से, सबको ग़ुलाम बना चुके हैं क्या?
Автор: Ravish Kumar Official
Загружено: 2026-01-05
Просмотров: 688839
Описание:
ट्रंप दुनिया के दादा बन गए हैं और दुनिया उनके साथ हाथ बाँधे खड़ी है। भारत ने भी ठीक से निंदा नहीं की, चिंता जताई, इसके बाद भी ट्रंप भारत के बारे में कई महीनों से अपमानजनक तरीके से बात किए जा रहे हैं। भारत को प्रतिकार करना चाहिए लेकिन प्रधानमंत्री चुप हैं। इस वीडियो में आप देखेंगे कि अमेरिका ने अब इसकी चिंता छोड़ दी है कि दुनिया क्या कह रही है। दुनिया सवाल तो पूछ रही है, अमेरिका में भी पूछा जा रहा है लेकिन अमेरिका कभी तेल, कभी डॉलर, कभी ड्रग्स, कभी चीन तो कभी रुस को कारण बताता रहता है। चीन भले ही शेर बनने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वह भी दहाड़ भूल चुका है। रूस चीन का जूनियर पार्टनर है। अकारण नहीं है कि लोग मादुरो को अगवा किए जाने के बाद से सद्दाम हुसैन और गद्दाफ़ी को याद कर रहे हैं। अमेरिका कह रहा है कि पश्चिमी हेमिस्फेयर में उसकी चलेगी फिर उसने इराक पर क्यों हमला किया था? लिबिया भी तो उसके पड़ोस में नहीं था? इस तरह के तर्क का सहारा लेकर क्या रूस और चीन भी यूक्रेन और ताइवान पर हमला नहीं कर सकते हैं? वर्ल्ड ऑर्डर की बात करने वाले नेता कहां ग़ायब हो गए हैं? ट्रंप शांति के राष्ट्रपति बनने चले थे। लेकिन क्या इतिहास उन्हें उस तरह से याद कर पाएगा जिस तरह से वो चाहते हैं? उम्मीद है आप इस वीडियो को पूरा देखेंगे। हम इस कई सारी बातों को समेटा है ताकि आपको एक जगह ही सब कुछ मिल जाए।
नोट- आज कल AI के इस्तेमाल से मेरी आवाज़ और तस्वीर का इस्तेमाल कर कई सारे चैनल बना दिए गए हैं। लेकिन इनमें से कोई भी मेरा चैनल नहीं है। प्लीज़ आप सतर्क हो जाएं। मेरे तीन ही चैनल हैं जिनके लिंक यहां दे रहा हूँ।
/ @ravishkumar.official
/ @ravishkumarnaisadak
/ @ravishkumarbhojpuri
Join this channel to get access to perks:
/ @ravishkumar.official
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: