UPESSC Assistant Professor (Adv 51) Interview / Re-exam Latest Updates | uphesc adv 51 news today
Автор: MYUPSC
Загружено: 2025-10-15
Просмотров: 1265
Описание:
UPPSC GDC AP Test Series: https://myupsc.in/assistant-professor...
UPPSC GIC Test Series: https://gsnotes.in/uppsc-gic-lecturer...
UPPSC LT Grade Test Series: https://gsnotes.in/up-lt-grade-teache...
असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा रद्द कर पुनः परीक्षा कराने की मांग को लेकर छात्रों का महा धरना, कार्यवाहक अध्यक्ष और सचिव से 17 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की दो घंटे तक चली वार्ता .
विज्ञापन संख्या-51 असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में हुई कथित अनियमितताओं, भ्रष्टाचार और पेपर लीक की घटनाओं के विरोध में आज मंगलवार को प्रदेशभर से आए प्रतियोगी छात्रों ने उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग, प्रयागराज पर महा धरना का आयोजन किया।
धरने में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने भाग लिया और “परीक्षा रद्द करो, पुनः परीक्षा कराओ” जैसे नारों के साथ आयोग प्रशासन से निष्पक्षता की मांग की।
इस दौरान छात्रों का 17 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष और सचिव से मिला। यह वार्ता लगभग दो घंटे तक चली, जिसमें छात्रों ने आयोग अधिकारियों के समक्ष दो प्रमुख मांगें और बारह ठोस कारणों सहित प्रमाण प्रस्तुत किए।
छात्रों की प्रमुख मांगें :
1. विज्ञापन संख्या-51 असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा को रद्द कर पुनः परीक्षा (Re-Exam) कराई जाए।
2. परीक्षा नियंत्रक को तत्काल प्रभाव से पद से हटाया जाए।
मांगों के समर्थन में प्रस्तुत 12 प्रमुख कारण :
1. रुमाल पर उत्तर कुंजी लेकर नकल करते हुए छात्र अधोक्षजानंद ओझा पर FIR दर्ज हुई है, जिसमें पुराने कानून (U.P. Public Examinations Act, 1998) की धारा 3 व 9 के तहत मामूली सजा का प्रावधान है, जबकि 30 जुलाई 2024 से लागू नए U.P. Public Examinations Act, 2024 में पेपर लीक पर आजीवन कारावास और ₹1 करोड़ तक जुर्माने का प्रावधान है।
2. STF द्वारा बैजनाथ पाल की गिरफ्तारी, जिसके पास से प्रश्न पत्र की आंशिक समानता पाई गई।
3. STF द्वारा विपिन कुमार यादव की गिरफ्तारी, जो पेपर लीक की कोशिश में शामिल था और अभ्यर्थियों को OMR शीट खाली छोड़ने का सुझाव दे रहा था।
4. आयोग के आउटसोर्स कर्मचारी की गिरफ्तारी, जिसने कई लोगों को अनुचित लाभ पहुँचाया होगा।
5. STF की जांच पूरी हुए बिना और क्लोजर रिपोर्ट जारी किए बगैर भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाना छात्रों की पारदर्शिता पर प्रश्न खड़े करता है।
6. अध्यक्ष महोदया का इस्तीफा इस बात का संकेत है कि अंदरूनी स्तर पर गंभीर गड़बड़ी हुई है।
7. उप सचिव मालवीय जी का ट्रांसफर, जिससे परीक्षा की निष्पक्षता को लेकर आशंकाएँ और बढ़ गई हैं।
8. परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति में नियमों और प्रक्रिया का उल्लंघन।
9. रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर के अनुसार परीक्षा केंद्र आवंटन, यानी रैंडमाइजेशन न किया जाना।
10. एक ही कक्ष में एक ही विषय के छात्रों को बैठाना, जिससे नकल की संभावना बढ़ी।
11. ब्लैकलिस्टेड कंपनी से परीक्षा कराना, जो पूरी परीक्षा प्रणाली की विश्वसनीयता पर प्रश्न उठाता है।
12. भूगोल विषय विशेषज्ञ शिवशंकर वर्मा (गोरखपुर विश्वविद्यालय) पर अपने छात्रों व करीबियों को अनुचित लाभ पहुँचाने का आरोप।
छात्रों ने कार्यवाहक अध्यक्ष से आग्रह किया कि उनकी बातों को मुख्यमंत्री एवं प्रमुख सचिव स्तर तक पहुँचाया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक शासन से सकारात्मक और ठोस जवाब प्राप्त नहीं होता, तब तक भर्ती प्रक्रिया को स्थगित रखा जाए, क्योंकि इस परीक्षा में व्यापक स्तर पर अनियमितताएँ और भ्रष्टाचार हुए हैं, जिनका सीधा नुकसान मेधावी छात्रों को हुआ है।
कार्यवाहक अध्यक्ष और सचिव ने छात्रों की सभी बातों को गंभीरता के साथ सुना। उन्होंने माना कि छात्रों की मांगें वाजिब और तर्कसंगत हैं। दोनों अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी बिंदुओं की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर मामले को आगे की कार्यवाही के लिए शासन स्तर पर प्रेषित किया जाएगा।
छात्रों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो वे आंदोलन को और व्यापक एवं निर्णायक रूप देने के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने दोहराया कि परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता के लिए उनका यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक आयोग परीक्षा रद्द कर पुनः परीक्षा कराने की आधिकारिक घोषणा नहीं करता।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल छात्र :
मनीष सिंह, बृजेंद्र सिंह, अजय विक्रम, लालता प्रसाद, शशिकांत, सुनील मौर्य, पूजा, सविता, अरविंद, अवनीश यादव, विनोद यादव, अभिजीत सिंह सहित कुल 17 सदस्य प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे।
UPESSC Assistant Professor (Adv 51) Interview / Re-exam Latest Updates | uphesc adv 51 news today. UPESSC Assistant Professor Adv 51 Interview के लिए अपनी तैयारी शुरू करें | Exam Cancel नहीं होगा?
UPESSC Assistant Professor Interview Date,
UPESSC Assistant Professor Adv 51 Interview Date,
UPESSC Adv 51 Interview Date,
UPHESC Assistant Professor Interview Date,
UPESSC Assistant Professor Interview Date Latest Update,
UPESSC Adv 51 Interview Date latest updates,
UPESSC Adv 51 reexam,
UPESSC Adv 51 exam cancel hoga,
uphesc adv 51,
uphesc assistant professor interview updates,
uphesc adv 51 reexam,
upessc maha aandolan,
UPESSC Assistant Professor Adv 51 Interview के लिए अपनी तैयारी शुरू करें, Exam Cancel नहीं होगा?,
UPESSC Assistant Professor (Adv 51) Interview / Re-exam Latest Updates, uphesc adv 51 news today,
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: