🦮🐕मां और पिल्लों की दर्दभरी कहानी आज मां पिल्ले फिर से मिला दिए🥰🐕🙏
Автор: Animal lover Kapil Bajpai
Загружено: 2023-11-30
Просмотров: 100
Описание:
#मां और #पिल्लों की दर्द भरी दास्तां😌 पैसा,पावर,रसूख, के बल पर #मां #पिल्ले🦮🐕 को अलग किया गया छोटे पिल्लों 🦮🐕 के सामने बेबस मां को पकड़ ले गए निगम वाले खेर अब दोबारा🦮🐕 मां और पिल्ले🐕 एक साथ हैं✌️
29 नवंबर 2023 रात 11 बजे मेरा फ़ोन पर कॉल आई एक लड़का जों मेरे एरिया से 10 किलोमीटर दुर रहता था कॉल पर उसने बताया की निगम की गाड़ी एक कुत्ती को पकड़ ले गए जिसके 4 छोटे पिल्ले हैं पिल्ले अभी मां का दूध पीते हैं बोला की एरिया मैं एक निगम का अधिकारी चेयरमैन,और विकास समिति का अध्यक्ष दोनों ने उस बेबस मां को पकड़वाया है पिल्ले डरे सहमे है और अपनी मां का इंतजार कर रहे हैं😌
लड़का बोला भईया मेरा नाम नही आना चाहीए मैने कहा ठीक है
सुबह होते ही निगम से संबंधित सभी अधिकारियों से बात की यह एक पशु कुरता हैं फ़ोटो विडीयो जों जो उसमे भेजे थे सब भेजे गए क्युकी वो चेयरमेन निगम का अधिकारी था सौ दवाब था उनको नियम कायदे कानून बताएं फिर मैने उनको कोर्ट कचहरी की धमकी दी
विकास समिति के अध्यक्ष से बात की मैने लगे गाली गलोच करने उनकी भाषा में मुझे भीं उतरना पड़ा, मैंने कहा पावर रसूख हुकूमत इन बेजुबानू पर चलाते हों एरिया की गंदगी,लाइट,सड़क,पानी,बिजली, इन पर काम करों बेजुबान पर कया ताकत हुकूमत आजमा रहे हों
फिर फाइनली आज शाम 3 बजे वापिस उन पिल्लों की मां आ गई निगम की गाडी खुद छोड़कर गई मां पिल्लों का मिलन हुआ पिल्ले तुरंत मा का दूध पीने लगे🥰🐕
फ़ोटो को देखे कैसे पकड़ा ले गए पिल्ले,फिर वापिस आए पिल्लों को दूध पिलाती मां ✌️🥰
लोगों को दिक्कत बेजुबान जानवरों से ज्यादा होती हैं क्युकी इनके पीछे बोलने करने वाला बहुत कम लोग होते है
मकानों के रैम,चबूतरे,छज्जे,पार्किंग, जों अवैध हैं उनके लिए कोई बोलना करना नही चाहता क्युकी कौन लड़ाई मौल ले शराब पीकर गली मोहल्ले में गाडी चलाई जाती है उनके लिए कोई कुछ नहीं बोलता
खैर मां पिल्ले अब एक साथ हैं🐕❤️🥰
और वहीं हैं उसी जगह आगे ध्यान रखूंगा उनका भी
मुझे गर्व है खुशी है की मेरे प्रयास से बेजुबानू की मदद होती है जैसे यह मां और पिल्लों का दोबारा मिलन भगवान उन लोगों को सद्बुद्धि दे जिन्होंने यह कुरता की हैं नहीं सद्बुद्धि दोबारा मुझे देनी होगी और अबकी बार कानूनी फिर से काश ऐसा दोबारा ना हों ✌️🙏
👉पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर करें ताकी लोग जागरूक हो
कपिल बाजपेई ✍️
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: