SIR पर Amit Shah Vs Rahul Gandhi: बीच भाषण में राहुल गांधी पर क्यों भड़क गए अमित शाह |Top News|
Автор: NYOOOZ UP- Uttarakhand l उत्तर प्रदेश- उत्तराखंड
Загружено: 2025-12-10
Просмотров: 517
Описание:
लोकसभा में बुधवार (10 दिसंबर 2025) को चुनाव सुधारों पर चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह को बीच टोकते हुए खुली बहस की चुनौती दी. सदन में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "मैं राहुल गांधी के तीनों क्रान्फ्रेंस का जवाब दूंगा. एक सादी वाली, एक एटम बम वाली और एक हाइड्रोजन बम वाली... हर साल का जवाब दूंगा. इस पर राहुल गांधी ने उन्हें बीच में टोका और बहस की चुनौती दी.
'घबराया हुआ रेस्पॉन्स है गृह मंत्री का'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के टोकने पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "मैं 30 साल से संसद या विधानसभा में चुनकर आ रहा हूं. ऐसा कभी नहीं हुआ. मेरे बोलने का क्रम मैं तय करूंगा, आप नहीं." इस पर राहुल गांधी ने कहा कि ये डरा हुआ, घबराया हुआ रेस्पॉन्स है. सच्चा रेस्पॉन्स नहीं है. इसके बाद अमित शाह ने कहा, "मैं उनके माथे पर चिंता की लकीरें साफ देख रहा हूं. मैं क्या बोलूंगा वो मैं तय करूंगा उनके उकसावे में नहीं आऊंगा, अपने क्रम से बोलूंगा."
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: