बाँदा : अवैध गांजा तस्करों को किया गया गिरफ्तार । अभियुक्तों के कब्जे से 15 किलो 176 ग्राम
Автор: राष्ट्रीय हिंदी दैनिक अमर भारती
Загружено: 2026-01-06
Просмотров: 20
Описание:
बाँदा :-ऑपरेशन ईगल” के क्रम में थाना मटौंध पुलिस टीम द्वारा 03 अन्तर्राज्यीय अवैध गांजा तस्करों को किया गया गिरफ्तार । अभियुक्तों के कब्जे से 15 किलो 176 ग्राम अवैध सूखा गांजा किया गया बरामद ।*
➡️अभियुक्तों द्वारा उड़ीसा से बिहार व मध्य प्रदेश के रास्ते अवैध गांजा लाकर बांदा और आसपास के जनपदों में की जाती थी अवैध गांजे की बिक्री ।
विवरण- पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा जनपद बांदा को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन ईगल” के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा शिवराज के निकट पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर मेविस टॉक के नेतृत्व में थाना मटौंध पुलिस टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय अवैध गांजा तस्करों को महोखर बाइपास के पास से किया गया गिरफ्तार । गौरतलब हो कि दिनांक 05.01.2026 को देर रात्रि थाना मटौंध पुलिस गश्त व संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग के दौरान महोखर बाइपास के पास से 03 को गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्तों के कब्जे से 15 किलो 176 ग्राम अवैध सूखा गांजा बरामद हुआ है । अभियुक्त उड़ीसा से बिहार व मध्य प्रदेश के रास्ते से अवैध सूखे गांजे लाकर बांदा और आसपास के जनपदों में इसकी सप्लाई करते थे । उपरोक्त तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा पुलिस द्वारा पूंछताछ करते हुए जानकारी की जा रही है कि अभियुक्तों के द्वारा किसके माध्यम से गांजे की खरीद/बिक्री की जाती थी, जानकारी होने पर इन सभी के खिलाफ भी विधिक कार्यवाही की जाएगी ।
बरामदगी-
▪️15 किलो 176 ग्राम अवैध सूखा गांजा ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. बुसभ केतकी पुत्र खुशी राम केतकी निवासी कंध वहाल थाना कांताबांझी जनपद बोलंगीर (उडीसा) ।
2. किस्मत केतकी पुत्र खिरो केतकी निवासी कंध वहाल थाना कांताबांझी जनपद बोलंगीर (उडीसा) ।
3. रितेश भोई पुत्र टीके चन भोई निवासी वार्ड 18 राजीव नगर थाना टाउन बोलंगीर जनपद बोलंगीर (उडीसा) ।
पंजीकृत अभियोग-
▪️मु0अ0सं0- 07/26 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना मटौंध जनपद बांदा ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-
1. संदीप कुमार सिंह थानाध्यक्ष मटौध
2. दारा सिंह चौकी प्रभारी भूरागढ़
3. कां0 अच्छे लाल
4. कां0 दिनेश सिंह
5. कां0 आशू सिंह
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: