Delhi के Vasant Vihar के पहाड़ी इलाके Kusumpur Pahadi में Bulldozer का डर, Sharad Sharma Report
Автор: Sharad Sharma on Ground
Загружено: 2025-07-07
Просмотров: 314964
Описание:
दिल्ली के वसंत विहार में एक पहाड़ी इलाका है जहां बड़े पैमाने पर झुग्गियां बसी हुई हैं जिसे कुसुमपुर पहाड़ी के नाम से जाना जाता है। यहां की झुग्गियां दिल्ली की बाकी झुग्गियों से अलग लगती हैं या फिर यह भी कह सकते हैं कि झुग्गियां लगती है नहीं बल्कि ऐसा लगता है यहां छोटे मकान जिनको मिलाकर ये कॉलोनी बसी है। हालांकि इस बात में कोई शक नहीं कि ये झुग्गी ही मानी जाती है। यहां पहाड़ी इलाका होने के चलते ना तो पानी की पाइपलाइन है और ना ही सीवर की व्यवस्था ऐसे में अभी तक यहां के लोगों की सबसे बड़ी समस्या पानी सप्लाई ही थी क्योंकि पानी टैंकर के जरिए आता है और लोगों को भरकर अपने घर ले जाना होता है। लेकिन अब पिछले कुछ दिनों से जब से दिल्ली में लगातार झुग्गियों पर बुलडोज़र चल रहे हैं यहां के लोगों की सबसे बड़ी समस्या पानी नहीं बल्कि बुलडोज़र का डर हो गया है। लोगों को लगता है पता नहीं किस दिन यहां बुलडोजर आ जाए और उनके घर तोड़ दे। हालांकि अभी तक यहां किसी को घर खाली करने जैसा नोटिस नहीं मिला है लेकिन सब दहशत में जी रहे हैं। शरद शर्मा ने इस इलाके को दिखाने के दौरान जब लोगों से बात की तो महिलाओं ने बताया कि यहां पिछले दो महीने से कम्युनिटी टॉयलेट में ना पानी है ना बिजली है जिसकी वजह से महिलाओं को जंगल में शौच के लिए जाना पड़ता है। देखिए शरद शर्मा की यह ग्राउंड रिपोर्ट
#delhi #bulldozer #rekhagupta #bjp #kejriwal #aap #delhinews #latestnews #modi #demolition
Join this channel to get access to perks:
/ @sharadsharmaonground
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: