"श्रीगेंरी विद्याशंकर मंदिर: आध्यात्मिक स्थल का महत्व और इतिहास"
Автор: विश्व रहस्य रंगमंच
Загружено: 2024-01-11
Просмотров: 1795
Описание:
विद्याशंकर मंदिर कर्नाटक के चिकमंगलूर जिले के श्रृंगेरी नामक स्थान पर स्थित है।यह मंदिर अपनी अद्भुत वास्तुकला के लिए जाना जाता है।इस मंदिर के मठ को स्वयं शंकराचार्य ने स्थापित किया था।यह उनके स्थापित अद्वैत मठों में से एक है।श्री आदि शंकराचार्य के शिष्य सुरेश्वराचार्य इस मठ के पहले प्रमुख थे।यह मंदिर अपने आप में किसी चमत्कार से कम नहीं है।इसके अलावा यह बहुत से शिलालेख भी देखने को मिलेंगे जो द्रविड़, चालुक्य, दक्षिण भारतीय और विजयनगर स्थापत्य शैली को दर्शाते है।इस तीर्थ स्थल का निर्माण 1338 ई. में ‘विद्यारान्य‘ नामक एक ऋषि ने कराया था, जो विजयनगर साम्राज्य के संस्थापकों के संरक्षक थे और 14वीं सदी में यहां रहते थे।
मंदिर के बारह स्तम्भ
जो सबसे आश्चर्य करने वाली बात है वो है इस मंदिर के बारह स्तंभ।इस मंदिर में स्थापित बारह स्तंभ 12 राशि चक्रों के प्रतीक हैं।इन स्तंभों की नक्काशी और रूपरेखा खगोलीय अवधारणा को ध्यान में रखकर की गई है।ये सभी 12 स्तंभ एक आकार के नही बल्कि अलग अलग आकार के है।सबसे ज्यादा आश्चर्य की बात यह है कि जब हर सुबह सूर्य की किरणें निकलती है तो सिर्फ उसी माह की राशि वाले स्तंभ पर पड़ती है जो माह उस समय चल रहा होता है और माह के बदलते है सूर्य की किरणें अगले माह की राशि वाले स्तंभ पर पड़ती है।इनकी इतनी सटीक गरणा उस समय के दौरान कैसे की गई इसका पता कोई नही जानता।
Photo of Sri Vidyashankara Temple by Priya Yadav
मंदिर की वास्तुकला
यह मंदिर अपनी अद्भुत वास्तुकला के लिए ही जानी जाती है।मंदिर एक ऊंची स्थान पर अर्धगोलाकार का बना है जिस पर बहुत ही खूबसूरती से नक्काशी की गई है।मंदिर की शिलाओं पर उस समय की सभ्यता को खूबसूरती के साथ उकेरा गया है।मंदिर की छत पर सुंदर आकृतियां बनाई गई है,जो बहुत ही आकर्षक लगता है।मंदिर देखने में किसी रथ के समान लगता है।मंदिर में प्रवेश और निकासी के लिए छः दरवाजे लगे हुए हैं।मंदिर के चारो ओर 12 स्तंभ है जो वर्ष के प्रत्येक माह के राशियों का प्रतीक है।
मंदिर का गर्भगृह
मंदिर के गर्भ गृह में एक लिंग है जिसे विद्याशंकर लिंग के रूप में पूजा जाता है।इसके अलावा मंदिर में भगवान ब्रह्मा, विष्णु और महेश्वर की प्रतिमा स्थापित है।विद्याशंकर लिंग के बाई ओर भगवान गणेश की मूर्ति और ऊपर की ओर मां दुर्गा की मूर्ति भी स्थापित है।मंदिर की एक और अद्भुत बात यह है कि जब दोनों विषुवों (जब दिन-रात बराबर होते हैं) बराबर होते है इस दिन सूर्योदय की किरणें सीधे विद्याशंकर लिंग पर पड़ते हैं।जबकि अन्य दिन सूर्य की किरणें गर्भ गृह में प्रवेश भी नहीं करती है।
#श्रीगेंरीविद्याशंकरमंदिर
#आध्यात्मिकता
#हिंदूधर्म
#शृङ्गेरीशरदापीठ
#गुरुक्षेत्र
#धार्मिकस्थल
#विद्याशंकरभगवान
#महात्मा
#शृङ्गेरी
#भारतीयसंस्कृति
#शारदापीठ
#अध्यात्म
#दर्शन
#पूजा
#धरोहर
#मंदिरकीकहानी
#ध्यान
#भक्ति
#पूर्वाश्रम
#सन्यासीलाइफ
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: