CM Shivraj singh chouhan के मंत्री ने भी मान लिया Kamalnath ने किया किसानों का कर्ज माफ
Автор: News Livemp
Загружено: 2020-09-22
Просмотров: 52093
Описание:
Newslivemp is amongst the best news YouTube channel. Newslivemp covers all type of latest news in national, international, sports, politics, entertainment & business.
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बार बार ये दावा कर रहे हैं कि किसान कर्जमाफी सिर्फ एक शगूफा नहीं थी. बल्कि उनकी सरकार में वाकई किसानों के कर्जमाफ हुए हैं. जिसके रिकॉर्ड्स तक वो मुहैया करवा चुके हैं.
हालांकि शिवराज सरकार लगातार इस बात को नकारती आई है. कि कांग्रेस ने किसान कर्जमाफी की दिशा में कोई काम किया है. पर अब उनके कृषि मंत्री ने भी ये मान लिया है कि प्रदेश में कर्जमाफी हुई है. कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह के सवाल पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने माना कि प्रदेश में 51 जिलों मे कर्जमाफी हुई है. जानकारी के मुताबिक 27-12-2019 से पहले किसान कर्ज माफी का पहला चरण और 27-12-2019 के बाद किसान कर्ज माफी का दूसरा चरण चलाया गया था. राज्य सरकार ने यह भी माना है कि प्रदेश में किसानों का एक लाख रुपए तक का कर्जा माफ हुआ है. राज्य सरकार ने गुना, बमोरी, राघोगढ़, मधुसूदनगढ़, चाचौड़ा, कुंभराज और आरोन में भी 17403 किसानों का एक लाख रुपए तक का कर्जा माफ होने की जानकारी दी. राज्य सरकार के विधानसभा में दिए गए जवाब के मुताबिक, प्रदेश के सभी जिलों में किसान कर्ज माफी हुई है. जिससे साफ है कि कमलनाथ जो दावा करते आए हैं वो सही साबित हो रहा है. तो क्या ये मान लिया जाए कि अब तक जो शिवराज सरकार कर्जमाफी को नकारती आई है वो सिर्फ एक चुनावी प्रपोगेंडा है.
इस जानकारी के साथ ही कृषि मंत्री कमल पटेल की एक बाइट भी वायरल हो रही है. जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं कि कर्जमाफी हुई है लेकिन सिर्फ झाबुआ में.
पर इस इंटरव्यू में बोली गई बात और विधानसभा में दी गई जानकारी में जमीन आसमान का अंतर है. ऐसे में शिवराज सरकार के मंत्री को अपनी बात स्पष्ट करना जरूरी है. #mpnews #kamalnath #shivrajsinghchouhan
Stay tuned to get the latest news updates!
Visit us at:
Website: https://newslivemp.com/
Facebook: / newslivempandcg
Twitter: https://twitter.comnewslivempcg
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: