Mandarghar / Gora ji temple/ मंदर गढ़ एक प्राकृतिक दृश्य , श्री गोरा जी व चारभुजा प्रसिद्ध मंदिर
Автор: Zindagi with Leeladhar suman
Загружено: 2021-07-14
Просмотров: 3055
Описание:
आज हम आए हैं मंदर गढ़ मंडाना के पास स्थित मंदर गढ़ गांव में मंदर गढ़ गांव कोटा से 40-45 किलोमीटर दूर स्थित है इस गांव से आने का रास्ता हमने वीडियो में बताया है यहां पर हमारे दोस्त कॉन्स्टेबल नरेश कुमार मीणा विज्ञान नगर थाना कोटा ने उनकी वाइफ आशा मीणा तथा उनके सरकारी नौकरी लगने के उपलक्ष में यहां पर रसोई करी है जिसमें हम लोग यहां पर आए हैं यहां पर हमने देखा कि श्री गोरा जी महाराज का मंदिर चारभुजा नाथ का मंदिर और महादेव जी का एक विशाल मंदिर है साथ में हमने देखा कि यहां के बच्चे बहुत अच्छा स्टंट करते हैं और यहां पर अनेक वनस्पति और जीव जंतुओं की प्रजातियां पाई जाती है यहां का दृश्य बहुत ही अच्छा है आप भी यहां जरूर आए हमने सभी जानकारी वीडियो में अपलोड की हुई है जिसको आप जरूर देखें आपका छुट्टी मनाने का जब भी मन करे तो मंदर गढ़ की और जरूर आपका ध्यान जाएगा यहां पर बहुत प्रकार के वृक्ष पाए जाते हैं जिनमें वीजा, गूलर गुर्जन, धोक, सीताफल और विभिन्न प्रकार के वन्य जीव पाए जाते है मंदरगढ़ में यहां के खंडहर पाए जाते हैं जो पूरा गांव बसा हुआ था पहले अब उजड़ हो गया है गांव के खंडहर आज भी यहां मौजूद है यहां पर 108 मंदिर पाए जाते थे जो भी धराशाई हो गए हैं केवल 3 मंदिर बचे हुए हैं
#mandar Ghar #मंदिर_गढ़ #गोरा जी
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: