विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव । CLASS 10 SCIENCE CHAPTER 12 Khan sir
Автор: Khan sir School
Загружено: 2023-10-19
Просмотров: 805
Описание:
next video link-
• विज्ञान कक्षा 10 अध्याय 12 | विद्युत धारा...
*चुंबक(Magnet) :
वह पदार्थ जो लोहे की बनी वस्तु ओं को अपनी ओर आकर्षित करता है , चुंबक कहलाताहै।
चुंबक के सिरे के निकट की वह बिंदु जहाँ चुंबक आकर्षण बल
अधिकतम होता है , ध्रुव (Pole) कहलता है।
स्वतंत्रतापूर्वक लटके हुए चुंबक का एक धुरुव उत्तर दिशा की ओर तथा दूसरा ध्रुव दक्षिण दिशा की ओर हो जाता है ।
चुबक का वह ध्रूव जो उत्तर दिशा की ओर हो जाता है, उत्तर ध्रुव (North Pole) तथा जो धूरुव दक्षिण की ओर हो जाता है , दक्षिण
धुरुव (South Pole) कहलाता है।
दोनों ध्रुवों को मिलानेवाली रेखा को चुंबकीय अक्ष समजातीय चुंबकीय ध्रव एक - दुसरे को प्रतिकर्षित
(Repel) करते हैं और विजातीय चुंबकीय ध्रुव एक -
दुसरे को आकर्षित (Attract) करते हैं।
*चुंबकीय पदार्थ (Magnetic Substances ) :
वैसे पदार्थ जिन्हें चुबंक आकर्षित करता है चुंबकीय पदार्थ कहलाते है । जैसे - लोहा, कोबाल्ट, निकेलतथा उनके कुछ मिश्रधातु |
*अचुंबकीय पदार्थ (Non - magnetic Substances ) :
वैसे पदार्थ जिन्हें चुंबक आकर्षित नहीं करता,
अचुंबकीय पदार्थ कहलाते है । जैसे - काँच कागज पीतलआदि।
चुंबकीय क्षेत्र (Magnetic field) :
ऐसा क्षेत्र जिसमे किसी बिंदु पर राखी गयी चुंबकीय सुई एक निश्वित दिशा मैं ठहरती है इस क्षेत्र को चुंबकीय क्षेत्र कहते हैं।
चुंब कीय क्षेत्र को चुंब कीय क्षेत्र रेखा ओं द्वारा दर्शाया जाता है।
चुंबकीय क्षेत्र - रेखाओं के गुण-
1. किसी चुंबक के चुंबकीय क्षेत्र में क्षेत्र-रेखाएँ एक संगत बंद वक्र होती है जो उत्तरी ध्रुव से दक्षिणी ध्रुव में प्रवेश कराती है और पुनः चुंबक के भीतर होती हुई उत्तरी ध्रुव पर वापस आ जाती है ।
2. भ्रुवों के समीप क्षेत्र रेखाएँ घनी होती है परेंतु ज्यो जयो उनकी दूरी धर्वों से ब ढ़ती है, उनका घनत्व घटता जाता हैं।
3. क्षेत्र-रेखा के किसी बिंदू पर खीची गई स्पर्श रेखा उस बिंदू पर उस क्षेत्र की दिशा बताती है ।
4. क्षेत्र-रेखाओं की निकटता बढ़ने से चुंबकीय क्षेत्र की
प्रबलता बढती है।
5. चुंबकीय क्षेत्र-रखाएँ एक दूसरे को नहीं काटती है ।
विद्युत् - धरा चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न करती
1820 ओस्सेंड ने अपने प्रयोग से पता लगाया कि जब
किसी चालक से विधुत-धारा प्रभावित की जाती है तब
चालक के चारों ओर चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न होता है।
*मैक्सवेल का दक्षिण - हस्त नियम
(Maxwell's right-hand rule )
यदि धारावाही तार को दाएँ हाथ की मुट्टी में इस प्रकार
पकड़ा जाए कि अंगूठा धारा की दिशा की और संकेत
करता हो, तो हाथ की अन्य अँगुलियाँ चुंबकीय क्षत्र की
दिशा व्यक्त करेगी ।
@KhansirSchoolrajasthan
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: