पालिटेक्निक कालेज में एड्स जागरूकता दिवस मनाया गया |
Автор: NewZ इंडिया 24
Загружено: 2025-12-01
Просмотров: 4
Описание:
AIDS Awareness Day was celebrated in Polytechnic College | #World_AIDS_Day | Polytechnic College | Pakur | #newzindia24
#WorldAIDSDay #AIDSAwareness #Pakur #PolytechnicCollege #HumanChain #HIVPrevention
सुदीप कुमार त्रिवेदी
पाकुड़
पालिटेक्निक कालेज में एड्स जागरूकता दिवस मनाया गया
पॉलिटेक्निक में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक विशाल मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। इस वर्ष विश्व एड्स दिवस की वैश्विक थीम विघ्नों पर विजय पाकर एड्स प्रतिक्रिया में परिवर्तन रही, जिसके तहत एचआईवी रोकथाम, उपचार, सहानुभूति तथा सामाजिक जागरूकता के प्रति पुनः प्रतिबद्धता का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में एड्स एवं इसके बचाव से संबंधित जानकारी फैलाना था। संस्थान के सभी छात्र छात्राएं तथा कर्मचारीगण इसमें शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत एड्स एवं उसके रोकथाम उपायों से संबंधित जानकारी प्रदान करने के साथ हुई। पाकुड़ पॉलिटेक्निक की प्राचार्या डॉ.सुषमा यादव ने कहा कि एड्स साइलेंट किलर बीमारी है, जिसका पता शुरुआती अवस्था में चलने पर उपचार संभव है। उन्होंने बताया कि यह रोग शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली पर सीधा हमला करता है। विद्यार्थियों द्वारा आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम में उन्होंने इस जानलेवा बीमारी को समाज से पूर्णतः समाप्त करने की आवश्यकता पर बल दिया।मौके पर सभी विभागाध्यक्षों एवं व्याख्याताओं नेअपने विचार रखे। उन्होंने बताया कि आज भी समाज में एड्स को लेकर लोग संकोच करते हैं और बीमारी को छिपाते हैं, जो परिस्थिति को और अधिक गंभीर बनाता है। छात्रों ने कई किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई और जागरूकता संबंधी संदेशों व चित्रों से युक्त तख्तियां हाथों में लेकर लोगों को एड्स से बचाव की जानकारी दी।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों ने हाथों में मोमबत्तियाँ लेकर एक मार्च निकाला तथा बाद में प्रशासनिक भवन के सामने उन्हें स्थापित कर भविष्य की आशा एवं जागरूकता का संदेश दिया। डिप्लोमा सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, मेटलर्जी, माइनिंग तथा बीसीए विभागों के छात्र छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया।संस्थान के निदेशक अमिया रंजन बड़ाजेना ने ऑनलाइन जुड़कर कहा कि पाकुड़ पॉलिटेक्निक केवल सक्षम अभियंता ही नहीं, बल्कि संवेदनशील एवं जिम्मेदार नागरिक भी तैयार करता है। उन्होंने कहा कि संस्थान समाज में फैली हर चुनौती और असमानता के प्रति सजग रहते हुए अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाता रहेगा। उन्होंने एक ऐसे जागरूक समाज के निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया जो शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सौहार्द के प्रति प्रतिबद्ध हो।प्रशासनिक पदाधिकारी निखिल चंद्र ने कहा कि ऐसी जागरूकता गतिविधियों को निरंतरता मिलनी चाहिए ताकि लोग एचआईवी की जांच करवाने में संकोच न करें और नियमित स्वास्थ्य परीक्षण को महत्व दें। उन्होंने एड्स रोगियों के प्रति सहानुभूति रखने की आवश्यकता पर भी बल दिया।कार्यक्रम का समापन सामूहिक जिम्मेदारी, जागरूकता और संवेदनशीलता के संदेश के साथ हुआ, जिसमें संस्थान ने स्वस्थ, जागरूक एवं करुणामय समाज निर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
Youtube Subscription Link : / @newzindia24
Facebook Page : / newzindia24
Facebook Group : / newzindia24
Instagram : https://www.instagram.com/newzindia24...
Twitter : / newzindia24
Website : https://www.newzindia24.in
#Newsindia24 #Newzindia24 #news #latestupdate
#bhopal #dhanbad #headlines #todaysnews
#newsreporter #updatenews #newstoday #newsoftheday
#newsupdate #latestnews #dailynews #breakingnews
#krishnasinha #chandankumar #kajalsingh #kundan
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: