Gauriganj City Amethi U.P. The Home town of Manoj Muntashir Full Vision | गौरीगंज शहर सम्पूर्ण भ्रमण
Автор: Amethi Hub
Загружено: 2020-05-10
Просмотров: 30951
Описание:
अमेठी जिले का जिला मुख्यालय गौरीगंज, ये बॉलीवुड फ़िल्म लेखक, कवि, शायर श्री मनोज मुंतशिर जी का होमटाउन भी है।
हो सकता है कि मनोज मुंतशिर जी को आप न पहचानते हैं लेकिन, उन्होंने तेरी मिट्टी में मिल जावा, तेरे संग यारा, हाफ गर्लफ्रैंड, MS धोनी जैसे दर्जनों सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों में अपना जलवा बिखेरा है जिसकी बदौलत वे IIFA अवार्ड भी जीत चुके हैं, एक तो ये खासियत है गौरीगंज की जहाँ के मनोज शुक्ल आज मनोज मुंतशिर के नाम से प्रशिद्द हैं उनका बचपना यहीं बीता है।
अमेठी से गौरीगंज के रास्ते मे देवीपाटन धाम, दुःख हरण नाथ धाम,मुकुटनाथ धाम, ACC फैक्टरी,मालिक मुहम्मद जायसी संयुक्त स्वास्थ्य केंद्र असैदापुर इत्यादि स्थान पड़ते हैं, जिनमे से कई जगहों की वीडियोज आपको अमेठी हब नामक चैनल पर मिल जाएंगी।
यहाँ से गौरीगंज अठेहा मार्ग, गौरीगंज मुसाफ़िर खाना मार्ग, गौरीगंज अमेठी मार्ग, गौरीगंज सुल्तानपुर मार्ग, गौरीगंज रायबरेली मार्ग या गौरीगंज जायस मार्ग एवं गौरीगंज जगदीशपुर मार्ग निकलते हैं।
तथा इस शहर के पश्चिमी दिशा में एक प्रशिद्द मंदिर लोदी बाबा मंदिर है, इसी मंदिर के समीप इंदिरा गांधी स्नात्कोत्तर महाविद्यालय एवं मनीषी महिला महाविद्यालय स्थित है, इसी के समीप पश्चिम से पूर्व की ओर चलते हुए अमेठी जिलाधिकारी महोदय का कार्यालय है जिसके सामने से ही जगदीशपुर मार्ग निकलता है, थोड़ा और आगे चलने पर अमेठी के जनपद न्यायाधीश महोदय का गौरीगंज स्थित कार्यालय भी पड़ता है।
इसी के समीप ही एक तिराहा है जहां से अमेठी एवं सुल्तानपुर मार्ग निकल रहे हैं
अमेठी मार्ग की ओर शहर में ही गौरीगंज रेलवे स्टेशन स्थित है जिसके ठीक सामने की ओर से एक लिंक रोड़ निकल रहा है जो अमेठी मार्ग को सुल्तानपुर एवं मुसाफ़िर खाना की ओर जाने वाले मार्ग से जोड़ता है, इसी लिंक रोड़ पर SP ऑफिस भी है, और जहां ये लिंक रोड समाप्त होता है वहीं पर अमेठी के जिलाधिकारी महोदय का निवास स्थान है। (यहाँ से पश्चिम की ओर इफको का किसान सेवा केंद्र और गौरीगंज का कल्पतरु होटल भी है जिसे हम भूलवश दिखा नही पाये, अगले पार्ट में दर्शाएंगे)
जिलाधिकारी के निवास से मुख्य शहर की ओर पूर्व में चलते हुए कोतवाली गौरीगंज का कार्यालय है और थोड़ा सा आगे पूर्व की ही ओर चलने पर अठेहा मार्ग को जोड़ने वाला गौरीगंज का फ्लाईओवर है इसी तिराहे पर ही गौरीगंज की शब्जी मंडी भी है , यहां से थोड़ा और आगे पूर्व की ओर चलने पर बायीं ओर अर्थात उत्तर दिशा में एक मार्ग जा रहा है जो कि गौरीगंज मुसाफ़िर ख़ाना मार्ग है, यहीं पर राजीव गाँधी कंप्यूटर संस्थान भी है।
पुनः वापस आकर यदि गौरीगंज सुल्तानपुर मार्ग पर पूर्व की ही दिशा में चलें तो क्रमशः गौरीगंज की फर्नीचर मार्केट , गौरीगंज का वी मार्ट, मनीषी बालिका इंटरमीडिएट कालेज, और SBI की शाखा है, इसी सड़क का प्रयोग करते हुए उल्टा गढ़ा धाम एवं माता मवई धाम भी जय जय सकता है, सुप्रशिद्ध HAL कोरवा भी इसी मार्ग पर है।
#Gauriganj #AmethiHub #manojmuntashir
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: