खेत तालाब योजना क्या है। बलराम तालाब योजना farm pond scheme
Автор: Mkd Seeds My Kisan Agro
Загружено: 2021-12-31
Просмотров: 1395
Описание:
खेत तालाब योजना क्या है। बलराम तालाब योजना farm pond scheme
किसानों के लिए इस उपयोगी योजना को 25 मई 2007-08 में आरम्भ किया गया था। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मध्य प्रदेश बलराम तालाब योजना का संचालन करती है। खेत तालाब, तलाई या डिग्गी निर्माण हेतु योजना की मदद से अनुदान दिया जाता है। वर्ष 2007-08 में जब यह स्कीम प्रारम्भ हुई थी, उस समय तालाब में आनेवाली लागत 25% (अधिकतम 50 हजार) अनुदान सरकार द्वारा दिया जाता था। हालांकि बाद में इसे बढ़ाकर अधिकतम 80 हजार किया गया था। इसके अलावा बलराम तालाब योजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में भी सम्मिलित किया गया।
खेत तालाब योजना मध्यप्रदेश का उद्देश्य
भू जल स्तर का लगातार गिरना, वर्षा में कमी जैसे कारणों से गर्मी में कुएं, तालाब व अन्य जल स्त्रोत में पर्याप्त पानी नहीं बचता। कई जगहों पर सूखा पड़ जाता है, जिससे किसानों की फसलों को काफी नुकसान होता है। फसल बिगड़ने से किसान की आर्थिक स्थिति भी अव्यवस्थित हो जाती है। मध्यप्रदेश किसान खेत तालाब योजना की सहायता से खेतों में छोटे तालाब और डिग्गी निर्माण से किसान ग्रीष्म ऋतू में सिंचाई हेतु पानी को संग्रहित कर सकते हैं। सूखे की स्थिति में किसान को सिंचाई करने में कोई असुविधा न हो इस उद्देश्य से ही मध्यप्रदेश में इस योजना को शुरू किया गया था। किसान ऑनलाइन आवेदन कर बलराम तालाब योजना 2021 से जुड़ सकते हैं।
#merakisandost #mkdseeds #khettalab
---------------–--------------------------------–-----------------------------------------------
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: